सातवीं बार विश्वकप सेमीफाइनल में हुई टीम इंडिया की एंट्री!

0

भारत आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। अब टीम विश्व कप 2019 से बस दो कदम दूर है। ऐसा सातवीं बार है जब भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची हो।

इसमें दो बार (1983 और 2011) टीम इंडिया ने विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले टीम इंडिया 1983,1987,1996, 2003,2011 और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।

टीम ने मंगलवार रात बर्मिंघम में बांग्‍लादेश को 28 रन से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर तीन सौ चौदह रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 48 ओवर में 286 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमरा ने चार विकेट लिए।

रोहित बने मैन ऑफ द मैच-

रोहित शर्मा ने 92 गेंद पर शानदार 104 रन बनाए। यह उनका एक दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में 26वां शतक है। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन मंगलवार को विश्व कप के इतिहास में पहले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने एक ही टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाये और दस से ज्यादा विकेट लिये ।

यह भी पढ़ें: CWC 19 : वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें: विश्व कप में भारत की हार पर बोलीं महबूबा – भगवा जर्सी के कारण हारी टीम इंडिया

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More