शिक्षक भर्ती घोटाला: पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर फूटा महिला का गुस्सा, फेंककर मारी चप्पल

0

ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी महिला सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल राज्य के बहुचर्चित एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है. मंगलवार को ईडी की एक टीम पार्थ चटर्जी को जांच के लिए ईएसआई अस्पताल लेकर पहुंची, तभी एक महिला का गुस्सा फूट पड़ा और वो भड़क गई. इस दौरान महिला ने पार्थ चटर्जी के ऊपर चप्पल फेंकी. गुस्से में महिला चिल्ला रही थी कि ये नेता जनता का धन लूट रहे हैं.

चप्पल फेंकने वाली महिला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा ‘मैं उसे चप्पल मारने ही आई थी. उसने गरीबों का पैसा लूटा है. मुझे खुशी होती यदि चप्पल उसके सिर पर पड़ती.’

बता दें ममता सरकार के प्रमुख मंत्री रहे पार्थ चटर्जी व उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से करोड़ों रुपये और सोना जब्त किया गया है, लेकिन उन्होंने यह अपना होने से इनकार कर दिया है. रविवार को पार्थ चटर्जी ने दावे से कहा कि ईडी की छापेमारी के दौरान बरामद रुपये उनके नहीं हैं. समय बताएगा कि उनके खिलाफ कौन साजिश कर रहा है. हालांकि, इससे पहले अर्पिता ने कहा था कि ये पैसा पूर्व मंत्री का है.

उधर, कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले की जांच कर रही है. ईडी इससे जुड़े पैसों के लेनदेन यानी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. सीबीआई व ईडी अब तक इस घोटाले के आरोपियों से जुड़े 17 ठिकानों पर छापे मार चुकी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More