क्या Threads करेगा Twitter को चेकमेट ? जानिए इंस्टग्राम के नए एप थ्रेड्स के फीचर्स

0

सोशल मीडिया में ट्विटर आज दुनिया का सबसे ताकतवर संदेश प्रेषक बन गया है। मगर गुरुवार को ट्विटर को कड़ी टक्कर देने के लिए मेटा ने इंस्टाग्राम का एक नया एप लॉन्च किया है। इस एप का नाम थ्रेड्स ( Threads ) एप है। बताया जा रहा है कि मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स की लॉन्चिंग ट्विटर को चेकमेट करने के लिए की है। Threads की खासियत की बात करें तो दिखने में थ्रेड्स का इंटर स्पेस ट्विटर जैसा ही है। मगर फिर भी जुकरबर्ग के थ्रेड्स के कुछ नए फीचर की वजह से यह ट्विटर से अलग भी है। वहीं थ्रेड्स एप को जुकरबर्ग द्वारा दी गई एलन मस्क को सीधी चुनौती है।

जुकरबर्ग का थ्रेड्स देगा  ट्विटर को टक्कर

हाल ही में वैश्विक व्यापार जगत की एक रिपोर्ट सामने आई थी। जिसमें ट्वीटर के मालिक एलन मस्क की कमाई सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई है। कमाई के मामले में एलन मस्क ने अपने प्रतिद्वंदी मार्क जुकरबर्ग को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी के बाद मार्क जुकरबर्गग ने एलन मस्क के ट्विटर के सामने थ्रेड्स को खड़ा कर दिया है। जुकरबर्ग का थ्रेड्स एप इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए लाया गया है, लेकिन इंटरस्पेस के चलते इसकी तुलना ट्विटर से हो रही है। मार्केट में जैसे ही मेटा ने नए एप थ्रेड्स का अनाउंस किया, वैसे ही सुगबुगाहट शुरू हो गई। माना जा रहा है कि इस बार मार्क जुकरबर्ग ने एलन मस्क के ट्विटर एप को कड़ी चुनौती दी है।

ट्विटर का भी बाप है थ्रेड्स 

इंस्टाग्राम पर आए नए एप थ्रेड्स को ट्विटर का बाप है। थ्रेड्स में यूजर्स के लिए ट्विटर की तुलना में कुछ खास सुविधाएं प्रदान की गई है। इसमें ट्वीटर की तुलना में अधिक इंटरस्पेस दिया गया है। हालांकि यहां भी ट्वीटर की तरह टाइप लिमिट तय की गई है। जो वैरीफाइड व अनवैरीफाइड यूजर्स के लिए अलग-अलग रखी गयी है। थ्रेड्स पर पोस्ट की हुई स्टोरी को सीधे वहीं से ही इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं। थ्रेड्स में पोस्ट पर की गई लाइक्स को भी हाइड कर सकेंगे।

इंस्टाग्राम पर ही मिलेगा Threads 

थ्रेड्स एप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे इंस्टॉल करना काफी आसान है। आमतौर पर कोई एप इंस्टाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना पड़ता है। वहां जाकर उस एप को सर्च कर उसे इंस्टाल करना पड़ता है। लेकिन थ्रेड्स एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं बल्कि आपको अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही मिलेगा। इसके साथ ही इसे इंस्टॉल करने का प्रॉसेस भी आसान है। हां, लेकिन थ्रेड्स का एप का यूज केवल इंस्टाग्राम यूजर्स ही कर सकेंगे। इस एप का यूज वो लोग नहीं  कर पाएंगे, जिनके पास इंस्टाग्राम पर अकाउंट नही है।

इंस्टाग्राम अपडेट कर होगा इंस्टाल

कैसे करें थ्रेड्स एप इंस्टाल? थ्रेड्स एप इंस्टाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अपडेट करना होगा और अपडेट करने के बाद आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद जैसे ही आप अपने अकाउंट के सेटिंग और प्राइवेसी वाले सेक्शन पर जाएगो तो आपको वहां नीचे थ्रेड्स (न्यू) लिखा हुआ दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर Get Threads दिखेगा। जिस पर क्लिक के बाद आप ऑटोमेटिकली गूगल एप पर पहुंच जाएंगे। जहां आपको एप को इंस्टाल करने के ऑप्शन दिखेगा। एप इंस्टाल करने के बाद आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी से ही उसमें लॉगिन कर सकते हैं आपको कोई नया अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होगी।

Twitter की तुलना में Threads के फीचर्स

  1. थ्रेड्स के लिए यूजर्स के पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना आवश्यक होगा। प्रोफ़ाइल बनाते समय, थ्रेड्स मौजूदा इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से बायो इंफॉर्मेशन को इंपोर्ट करने का विकल्प प्रदान करता है।
  2. मेटा ने पुष्टि की कि थ्रेड्स के Verified यूजर्स केवल 500 वर्ण ही टाइप करकर पोस्ट कर सकेंगे। जबकि Unverified यूजर्स के पास अधिकतम 280 वर्ण की लिमिट होगी। हालांकि, ट्विटर यूजर्स $8 प्रति माह देकर अपनी वर्ण सीमा 25,000 तक बढ़ा सकते हैं।
  3. प्रतिस्पर्धी टेक्स्ट-आधारित ऐप्स की तुलना में थ्रेड्स को मिलने वाले फायदों में से एक इंस्टाग्राम का मौजूदा यूजर्स है। जब इंस्टाग्राम यूजर थ्रेड्स पर अकाउंट बनाएंगे, तो उनके पास तुरंत उन प्रोफाइल को जोड़ने का विकल्प होगा है जिन्हें वे पहले से ही फ़ॉलो कर रहे हैं।
  4. थ्रेड्स यूजर्स टेक्स्ट-आधारित ऐप और इंस्टाग्राम के बीच भी स्विच कर सकेंगे। थ्रेड्स पर पोस्ट की गई यूजर की स्टोरी या प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर साझा की जा सकती हैं।
  5. थ्रेड्स का होमपेज ट्विटर के फॉर यू पेज के समान है, जिसमें एक यूजर को उन अकाउंट्स से अवगत कराया जाएगा जिन्हें वे फ़ॉलो करते हैं और जिनमें उनकी रुचि हो सकती है। थ्रेड्स पर, एक यूजर “प्लस” आइकन पर क्लिक करके किसी अकाउंट को फ़ॉलो कर सकता है।
  6. ट्विटर का होमपेज यूजर्स को यह देखने की अनुमति देता है कि क्या ट्रेंडिंग है और अन्य विषय जिनमें उनकी रुचि हो सकती है। अभी के लिए, थ्रेड्स पर क्या है इसका पता लगाने का एकमात्र तरीका होम फ़ीड के माध्यम से स्क्रॉल करना है।
  7. थ्रेड्स यूजर्स की पोस्ट पर लाइक काउंट को छिपाने का विकल्प प्रदान करता है। थ्रेड्स पर लाइक काउंट छिपाने से उपयोगकर्ता की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर भी नंबर छिप जाएगा।
  8. कंपनी के मुताबिक, थ्रेड्स यूजर्स लिंक, फोटो और पांच मिनट के वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे।
  9. थ्रेड्सग का अनुभव भी अलग होता है. थ्रेड्स पर, यूजर को थ्रेड्स शुरू करने के लिए तीन बार एंटर दबाना पड़चगा। ट्विटर पर थ्रेड्स की शुरुआत प्लस बटन से होती है।
  10. थ्रेड्स पर, यूजर किसी अन्य प्रोफ़ाइल के लाइक नहीं देख सकते।

कू ने भी की थी ट्वीटर को पछाड़ने की कोशिश

इससे पहले साल 2020 में एक भारत ने ट्वीटर को टक्कर देने के लिए कू (Koo App) एप को लॉन्च किया था। हालांकि कू ने कुछ खास कमाल नहीं किया। ट्वीटर को टक्कर देना तो दूर कू एप ट्वीटर के सामने भी नहीं टिक पाई। जबकि कू ने ट्वीटर से बेहतर विकल्प भी उपलब्ध कराए थे। यहां तक कि यूजर्स के लिए आसान टिप्स में वैरिफाई होने का प्रलोभन भी दिया था। फिर भी कू ज्यादा यूजर्स को आकर्षित कर पाने में असफल रहा। वर्तमान में कू की स्थति की बात करें तो कू अभी भी संचालन में है। अब कू एप के यूजर्स के लिए पैसे कमाने का भी अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर अपने एफिलिएट लिंक को Koo App पर शेयर करना होगा। आपके शेयर किए गए एफिलिएट लिंक से जब भी कोई आदमी उस समान/प्रोडक्ट को खरीदता हैं, तो आपको प्रतेक्य खरीददारी पर पैसे मिलते हैं।

 

Also Read : अब भारत के बाहर ज़ांज़ीबार में खुलेगा मद्रास IIT, अक्टूबर में होगी लॉन्चिंग

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More