क्या अब नहीं आएगा ‘Honda Activa’ का अगला मॉडल? जानिए क्या है बात

0

वाराणसी: जब भी इंडिया में स्कूटर की बात की जाती है तो सबसे पहला नाम जबान पर आता है ‘Honda Activa’. पिछले 2 दशकों से एक्टिवा की बादशाहत कोई नहीं हिला सका है. लेकिन अब होंडा कुछ बड़ा बदलाव करने जा रहा है. होंडा का आखरी मॉडल ‘Honda Activa 6G’ ही होगा. दरअसल अब बाजार में एक्टिवा 7G नहीं आएगा. अब एक्टिवा के साथ कोई और बैजिंग नहीं आएगी. ऐसा हाल ही में सामने आई स्कूटर की तस्वीरों को देखकर साफ हो रहा है.

हालांकि कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं किया है. न ही अभी इस बात का पता चला है कि क्या अब कंपनी एक्टिवा का नाम बदलेगी या सिर्फ बैजिंग से जनरेशन का मार्क हटाया जाएगा. वहीं पिछले कुछ समय से एक्टिवा के नए मॉडल की लॉन्च होने की खबरे सामने आ रही थीं. लेकिन कंपनी ने अभी तक अपने नए स्कूटर को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दिया है. अब माना जा रहा है कि नया एक्टिवा इसी साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है लेकिन उसका नाम बदलेगा या नहीं इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

किया था H Smart लॉन्च…

इससे पहले जनवरी 2023 में ही कंपनी ने एक्टिवा एच स्मार्ट को लॉन्च किया था. इस स्कूटर में फीचर्स का बदलाव किया गया था और रिमोर्ट लॉकिंग सिस्टम से अपग्रेड किया गया था. इंडिया में इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 74,536 रुपये एक्स शोरूम रखी गई थी.

क्या है बदलाव के कारण…

माना जा रहा है कि कंपनी अब एक्टिवा की बैजिंग के तहत नई जनरेशन लॉन्च नहीं करना चाहती है. स्कूटर को पूरी तरह से नया लुक और फीचर्स देने के साथ ही कंपनी इसे नए प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.

हालांकि इससे होंडा के स्कूटर ब्रांड को नुकसान होने की संभावना नहीं है क्योंकि नए स्कूटर को भी एक्टिवा के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसी के चलते न इसके फैन बेस पर ज्यादा फर्क पड़ेगा और न ही परफॉर्मेंस पर. बल्कि दूसरी तरफ फीचर्स से अपडेट होने पर स्कूटर की परफॉर्मेंस बेहतर ही होगी. ऐसा करने के साथ ही एक्टिवा मार्केट में मौजूद दूसरे फीचर्स से लैस स्कूटरों का मुकाबला भी कर सकेगा. नए एक्टिवा का सीधा मुकाबला सुजुकी एवनिस, टीवीएस एन टॉर्क जैसे स्कूटरों से होगा.

 

Also Read: एयर इंडिया ने विस्तारा एयरलाइंस के साथ इंटरलाइन साझेदारी की घोषणा की

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More