प्रेम त्रिकोण में पत्नी ने कराई थी हत्या, दो गिरफ्तार
जौनपुर के कोतवाली और सिंगरामऊ थाने की पुलिस ने सराफा व्यापारी हत्याकांड का राजफाश किया है. प्रेम त्रिकोण में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर सराफा व्यापारी की हत्या कराई थी. पुलिस ने सराफा व्यापारी की पत्नी व प्रेमी के पिता को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार मोबाइल फोन बरामद करने का दावा किया है.
Also Read : जुए के विवाद में हुई थी हत्या, आरोपित गिरफ्तार
प्रेम त्रिकोण: कार से ले जाकर वारदात को दिया था अंजाम
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के आलमगंज निवासी 30 वर्षीय विजय कुमार पुत्र विभाष कुमार सेठ को 9 नवंबर की रात पैसे का प्रलोभन देकर पत्नी के प्रेमी ने बुलाया और उसे कार से लखनऊ हाईवे पर ले गया. पत्नी के प्रेमी सोनू सेठ पुत्र सुभाष कुमार सेठ निवासी तूतिपुर ने हत्या करने के बाद लाश को छुपाने की उद्देश्य सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बाहरपुर गांव के पास एक झाडी में फेंक दिया गया था. पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था जहां उसके सर से दो गोली निकाली गई. जैसे ही हत्या का मामला दर्ज हुआ और पुलिस हरकत में आ गई. शहर कोतवाल अखिलेश कुमार मिश्रा थाना अध्यक्ष सिंगरामऊ और सर्विलांस की टीम हरकत में आ गई और सीसीटीवी की फुटेज व साक्ष्योंह के आधार पर हत्यारे की खोज करने में जुट गई. पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी मधु वर्मा जो नगर के कीर्ति कुंज ज्वेलर्स के यहां काम करती थी, वही उसकी मुलाकात सोनू सेठ से हो गई. दोनों का प्रेम बढ़ता गया. सोनू के पिता और सोनू और मधु वर्मा ने पति को रास्ते से हटाने के लिए गोली मारकर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने भी इस हत्या की घटना का खुलासा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दी और एक सप्ताह के अंदर इस हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने सुभाष कुमार सेठ और मधु वर्मा को उन्हीं के आवास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त उस कार को भी बरामद कर लिया जिसमें हत्या की गई थी. इस घटना का आरोपी सोनू अभी भी पुलिस के पकड़ के बाहर बताया गया है.