Ranjani Srinivasan: अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी की भारतीय डॉक्टरेट रंजनी श्रीनिवासन का वीजा रद्द कर दिया है. इसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ दिया है. बता दें कि रंजनी पर हमास के समर्थन के आरोप लगे थे. जिसके बाद सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए उनका वीजा रद्द कर दिया गया है.
भारतीय नागरिक है रंजनी श्रीनिवासन…
बता दें कि, रंजनी श्रीनिवासन भारतीय नागरिक है और अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्बन प्लानिंग में डॉक्टरेट कर रही थीं. वह अमेरिका के F -1 वीजा के तहत गई थीं. अमेरिकी गृह सुरक्षा ने जांच में पाया कि वह ऐसे गतिविधियों में शामिल थीं जिसमे वह हमास का समर्थन करते हुए देखी गई थीं. बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने हमास को आधिकारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है.
ALSO READ : अमृतसर में ग्रेनेड हमला, बाइक सवारों ने मचाई दहशत
वीजा रद्द करने की वजह…
बता दें कि, अमेरिका गृह सुरक्षा विभाग ने 5 मार्च 2025 को वीजा रद्द कर दिया था.DHS के अनुसार, पाया गया कि रंजनी श्रीनिवासन की गतिविधि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया, जिसके चलते यह कार्यवाही की गई. जिसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से अमेरिका को 11 मार्च को छोड़ दिया. उनके निर्वासन की प्रक्रिया CBP होम एप्प के जरिए पूरी की गई. और इस दौरान एक वीडियो भी मनाया गया.
ALSO READ : पाक को दो टूक, कहा- बार बार राग अलापने से कश्मीर आपका नहीं …
अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव का बयान…
रंजनी श्रीनिवासन के निष्कासन के मामले में अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव ने एक बयान जारी किया और कहा कि, अमेरिका में रहने और वीजा प्राप्त करना एक विशेषाधिकार है. यदि कोई व्यक्ति हिंसा और आतंकवाद का समर्थन करता है तो उसे इस देश में रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए. मैं इस बात से संतुष्ट हूँ कि, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से जुड़े एक आतंक समर्थक को CBP एप्प के माध्यम से निष्कासित किया गया.