लखनऊ में निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे भाजपा के ये बागी

0

लखनऊ के लोहिया नगर से भाजपा के पूर्व पार्षद त्रिभुवन तिवारी की पत्नी को जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वह बागी हो गए। उन्होंने अपनी पत्नी मीरा तिवारी को निर्दलीय उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। विक्रमादित्य मार्ग से निवर्तमान पार्षद नीरज यादव का सपा ने टिकट काटा तो वह सपा का झंडा उतारकर निर्दल उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने पहुंच गए।
बसपा की उम्मीदवार बन गईं
समाजवादी पार्टी की पूर्व पार्षद तहसीन बानो पार्टी की जमीनी कार्यकर्ता थीं लेकिन गोलागंज से सपा ने पूर्व पार्षद व निवर्तमान पार्षद के पति रिजवान को टिकट दिया तो तहसीन साइकिल की सवारी छोड़कर हाथी पर सवार होकर बसपा की उम्मीदवार बन गईं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पार्टी से नाता तोड़कर दल बदलने वाले चेहरे भी दिखे। दो दिन पहले तक सपा का गुणगान करते नजर आते थे रामरूप यादव ‘पप्पू यादव’ लेकिन जब सपा उम्मीदवारों की सूची में उन्हें अपना नाम नहीं दिखा तो वह बसपाई हो गए।
also read  : जानिये, इस घोटाले में जुड़ गया ‘दिग्विजय’ का नाम !
अरविंद मिश्र भी भाजपा से बागी हो गए हैं
अब पटेलनगर रामजीलाल नगर वार्ड से बसपा उम्मीदवार बन गए हैं। अलीगंज से भाजपा के पूर्व पार्षद व निवर्तमान पार्षद रामश्री मिश्र के पति अरविंद मिश्र भी भाजपा से बागी हो गए हैं। अब वह निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ेंगे। जानकीपुरम द्वितीय से पार्षद रहे कैलाश यादव की पत्नि को भी भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो पार्टी की आस्था छोड़कर बागी बनकर मैदान में उतर आए हैं। ऐशबाग से कांग्रेस की पूर्व पार्षद नीलम मिश्र को भी पंजा चुनाव निशान नहीं मिला तो वह भी बागी उम्मीदवार बन गईं।
संदीप यादव बागी उम्मीदवार बन गए हैं
लाला लाजपत राय वार्ड से टिकट मांग रहे निवर्तमान पार्षद शोभा स्वर्णकार के पति शैलेंद्र सिंह स्वर्णकार ने भी भाजपा की आस्था से मुंह मोड़ लेते हुए निर्दलीय उम्मीदवार बनकर ताल ठोक दी है। सपा ने अपनी पहली सूची से केसरी खेड़ा वार्ड से संदीप यादव को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन रविवार को जीतू यादव को उम्मीदवार बना दिया। अब संदीप यादव बागी उम्मीदवार बन गए हैं।
राष्ट्रीय लोकदल से पत्नी को चुनाव लड़ा रहे हैं
राजाजीपुरम वार्ड के निवर्तमान पार्षद जितेंद्र उपाध्याय ‘मिंटू’ को भी भाजपा ने अपना उम्मीदवार नहीं बनाया तो अब वह निर्दल उम्मीदवार बन गए हैं। नामित पार्षद भी बन गए बागी 1सपा सरकार में नामित किए गए पार्षद भी अब बागी बन गए हैं। नामित पार्षद रहे राम मिलन सिंह की पत्नी गायत्री सिंह को सपा ने टिकट नहीं दिया तो वह राष्ट्रीय लोकदल से पत्नी को चुनाव लड़ा रहे हैं।
भतीजे अभिषेक यादव बागी हो गए
नामित पार्षद शारिक खान बंटी भी ओमनगर से निर्दल उम्मीदवार बन गए हैं तो नामित पार्षद का कार्यकाल खत्म होते ही भाजपा में शामिल हो गए सुनील कुमार कुक्कू भी निर्दल मैदान में हैं।चाची-भतीजा आमने-सामने हजरतगंज रामतीर्थ वार्ड से पार्षद रहे स्वर्गीय अतुल यादव बंटू की पत्नी व निवर्तमान पार्षद दुर्गेश नंदनी को सपा ने टिकट दिया तो बंटू के भतीजे अभिषेक यादव बागी हो गए। इन्होंने भी मंगलवार को नामांकन कर दिया, जबकि दोनों नरही के रामजस रोड स्थित एक ही आवास में रहते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More