क्या है सोशल मीडिया पर ‘सोलो डेटिंग ट्रेंड’?
डेटिंग के बारे में कौन नहीं जानता है, डेटिंग के दौरान एक लड़का और लड़की डेट पर जाते है।इस दौरान वे आपस में प्यार का इजहार करते है, अपने दिल की बात अपने प्रेमी – प्रेमिका से साझा करते है. लेकिन क्या आपने इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेड हो रही मास्टरडेटिंग या सोलो डेटिंग के बारे में सुना है. दरअसल, बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर लोग वीडियो और तस्वीरें साझा कर मास्टरडेटिंग या सोलो डेटिंग का जिक्र कर रहे है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि, आखिर सोलो डेटिंग होती क्या है ?
लोग खुद को डेट करते है, इस दौरान लोग खुद की कंपनी को इंजॉय करते है। इस वक्त में उन्हें खुश रहने के लिए किसी तीसरे की जरूरत नहीं पडती है।ऐसे में इन दिनों सोलो डेटिंग का दौर चल पडा है । लोग ऑनलाइन सोशल मीडिया यूजर्स ने टिकटॉक और दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर तस्वीरें और फोटो साझा कर के बताते है कि, वे अपनी कंपनी को पसंद करते है । सोलो डेटिंग के दौरान लोग किसी किसी रेस्टोरेंट, बार, म्यूजियम या लोगों से खचाखच भरे पार्क में अकेले जाते हैं, ऐसे में उनको अकेलापन भी महसूस नहीं करना होता है और किसी दूसरे की जरूरत भी नहीं पड़ती है ।
Also Read: चंद्रयान 3 से जुड़े कुछ Unknown Facts
आखिर क्या होती है सोलो डेटिंग ?
सोलो डेटिंग को लेकर एक्सपर्ट कहते है कि, किसी और के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले खुद को समझने का प्रयास ही सोलो डेटिंग होती है। इस दौरान लोग खुद को तोहफे देते है, अच्छा खाना खिलाते है , अकेले घूमने जाते है । यह ट्रेंड ब्रिटेन और अमेरिका समेत बाहरी देश इन दिनों में काफी चल में है। वही इसको लेकर डेटिंग एक्सपर्ट का कहना है कि, ‘यह एक शब्द है, जिसका उपयोग अकेले क्वालिटी टाइम बिताने, खुद की देखभाल करने और अपनी कंपनी का आनंद लेने की प्रक्रिया के बारे में बताने के लिए होता है.’
इसके अलावा डेटिंग एक्सपर्ट का कहना है कि, सोलो डेटिंग पर लोगों को हफ्ते में एक बार ऐसी डेट पर जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अपनेआप को सुबह फूल भेजें, एक प्यारा सा नोट भेजें, जिस पर लिखा हो- मैं आज रात तुम्हें देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रह/रही. इसे प्यार से भरा दिन बना लीजिए.’ #MasterDating सोशल मीडिया की दुनिया में काफी ट्रेंड कर रहा है, इस मुद्दे पर काफी बडी संख्या में लोग वीडियो और तस्वीरें साझा कर रहे है।