अम्फान तूफ़ान और क्लाइमेट चेंज का क्या है कनेक्शन?
महाचक्रवाती तूफ़ान यानि super cyclone अम्फान ने पश्चिम बंगाल और समुद्रों से सटे इलाकों में खूब तबाही मचाई।
लिए समझने की कोशिश करते है कि इस चक्रवाती तूफ़ान का क्या कोई कनेक्शन क्लाइमेट चेंज से भी है. पहले आपको बता दे की इसी तरह के तूफ़ान विश्व में अलग-अलग नाम से जाने जाते है, जैसे की अटलांटिक ओसियन, और नॉर्थईस्टर्न पसिफ़िक ओसियन में इसे हरिकेन के नाम से जाना जाता है, वही नार्थ वेस्टर्न पैसिफिक ओसियन में इसे टाइफून के नाम से जाना जाता है, साउथ पैसिफिक और इंडियन ओसियन में इसे Tropical Cyclone के नाम से जाना जाता है.
अब सवाल उठता है कि ये cyclone बनते कैसे है? ठंडी और गर्म हवाएं जब एक दूसरे से टकराती है तब गर्म हवा अपने हलके वज़न के कारण ठंडी हवाओं से मिल जाती है. और कभी कदर ऐसा भी होता है जब ठंडी हवा गर्म हवा से स्लाइड कर जाती है, इस प्रोसेस को inversion कहते है. इसी प्रोसेस के दौरान गर्म हवा ऊपर जाना चालू कर देती है और सी सरफेस पे एक लौ प्रेशर एरिया बन जाता है. चुकी हमारी धरती हमेशा घूमती रहती है इसीलिए ठंडी हवा सरफेस पे स्पाइरल शेप में आकर गिरती है.
एयर पोल्लुशन से क्या है कनेक्शन
Cyclones को लेकर कई सवाल उठ रहे और सवालों के कठघरे में एक सवाल ये भी उठता है की क्या बढ़ते एयर पोल्लुशन या फर क्लाइमेट क्राइसिस से क्या इन चक्रवाती तूफ़ान का कनेक्शन है ? इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी की साइंटिस्ट और क्लाइमेट क्राइसिस की लीडिंग पैनलिस्ट Roxy Mathew Koll का कहना है “बढ़ते तापमान इन भयानक चक्रवाती तूफ़ान के लिए फ्यूल का काम करते है.”
[bs-quote quote=”इस आर्टिकल के लेखक एक स्टूडेंट हैं। जो सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मुदृदों पर लिखते रहते हैं।” style=”style-13″ align=”center” author_name=”वैभव द्विवेदी” author_job=”स्टूडेंट” author_avatar=”https://journalistcafe.com/wp-content/uploads/2020/04/vaibhav.jpg”][/bs-quote]
V.Vinoj जोकि Indian Institute of Technology in Bhubaneswar, के साथ काम करते है उनका भी कहना है कि बढ़ते तापमान इन चक्रवाती तूफ़ान को चार्ज कर सके है और इसकी तीव्रता बढ़ा सकते है, वही ग्लोबल वार्मिंग का हवाला देते हे हुए उन्होंने कहा कि समुद्र में सरफेस temperature बढ़ने के साथ ही वाटर लेवल भी बढ़ रहा है जोकि इसे बहुत ही विकराल रूप दे सकता है.
आपको बता दे कि इस तूफ़ान की तीव्रता की तुलना 1999 में आए सुपर cyclone से की जा रही है.
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]