ISIS को शिकस्त के दावे के बाद इराक में पहली बार चुनाव
इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को पूरी तरह से नेस्तानाबूद करने की घोषणा के बाद पहली बार हो रहे संसदीय चुनाव के लिए शनिवार को मतदान (Voting) शुरू हो गया। हिंसा प्रभावित इस देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों को खोला गया।
दोबारा सत्ता में आने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं
यहां वैसे तो हिंसा की घटनाओं में गिरावट आई है लेकिन जिहादी अभी भी खुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। निवर्तमान प्रधानमंत्री हैदर अल अब्दी दोबारा सत्ता में आने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
Also Read : हीरो की तरह एंट्री मारकर कॉस्टेबल ने ऐसे बचाई इज्जत..
2014 में जब उन्होंने देश की बागडोर संभाली थी उस वक्त आईएस पूरी तरह देश में पैर पसार चुका था और इसे शिकस्त देने का लाभ वह इन चुनावों में लेना चाहते हैं।
हवाईअड्डों तथा सीमाओं को एक दिन के लिए बंद
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 9 लाख पुलिसकर्मियों तथा सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हवाईअड्डों तथा सीमाओं को एक दिन के लिए बंद किया गया है। मतदान केंद्र शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे तथा शुरुआती परिणाम तीन दिन में आने की उम्मीद है।
nbt
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)