दिग्गज पत्रकार मनीष अवस्थी ने भरी उड़ान, अब टीवी छोड़ आसमान में आएंगे नजर…
तीन दशकों से लगातार पत्रकारिता जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जमीनी पत्रकार और बेबाक संपादकीय की कई सारी इबारत लिखने वाले मनीष अवस्थी अब मीडिया को अलविद कहकर आसमान में उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. उन्होंकने भारत के एविएशन सेक्टर में नई चुनौतियों को अवसर में बदलने का प्रयास करते हुए इंडिगो ग्रुप ऑफ कंपनीज में पब्लिक एंड पॉलिसी अफ़ेयर्स एडवाइज़र की जिम्मेदारी को संभालने का फैसला लिया है.
अब वह इंडिगो एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारियों और मैनेजमेंट को ऐसी नीतियाँ बनाने की सलाह देंगे जो कंपनी और आम जनता दोनों के हित में हो. मनीष अवस्थी ने बतौर पत्रकार देश और दुनिया से जो अनुभव प्राप्त किया है, उससे इंडिगो की नई “उड़ान” का आनंद और बेहतर होने की उम्मीद है.
इंडिगो पर खत्म हुई मनीष की तलाश
वहीं इस सबको लेकर आईटीवी नेटवर्क के ग्रुप कंसल्टिंग एडिटर मनीष अवस्थी के नजदीकी लोगों का कहना है कि, मनीष बीते तीन दशकों की पत्रकारिता के बाद से अपने लिए एक नई भूमिका और चुनौती को तलाश कर रहे थे, जिसके दौरान उन्हें इंडियों की यह जिम्मेदारी हासिल हुई और इसके साथ ही उनकी यह तलाश भी खत्म हो गयी है. बता दें कि, इंडिया न्यूज में तकरीबन एक दशक, आज तक में डेढ़ दशक तक मनीष ने अपनी जिम्मेदारियों की लम्बी पारी खेली है. इस सबके अलावा उन्होंने न्यूज इंडिया के एडिटोरियल डायरेक्टर के तौर पर भी बेहतरीन तरीके से चैनल की लॉन्चिंग में भूमिका अदा की थी.
वाराणसी के शिवपुर में बैंक का ग्रिल काटकर चोरी का प्रयास
कौन है मनीष अवस्थी ?…
पत्रकार मनीष अवस्थी का जन्म नागपुर में हुआ था, वहीं उनकी पढाई भी हुई. जिसके बाद मनीष अवस्थी ने अपना कदम मीडिया जगत में रखा और इस क्षेत्र में उन्होंने काफी प्रसिद्धि हासिल की है. मनीष अवस्थी ने देश भर में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को अपनी पॉलिटिकल समझ से कवर किया. मनीष अवस्थी अक्सर राजनीतिक गलियारों की अंदरुनी खबरों का पता लगाते हैं, लेकिन वे इसे बड़ी ही सावधानी से खोला करते हैं. वही समय-समय पर राजनीतिक पार्टियों का चेहरा उजागर करते रहे हैं, न कि किसी एक पार्टी का मोहरा बन जाते हैं. हालाँकि, वे अब एक नए क्षेत्र में उड़ान भर रहे हैं.