वाराणसी : आभूषण व्यवसायी के 50 लाख लेकर फरार दूसरा आरोपित गिरफ्तार
वाराणसी के आभूषण व्यवसायी के 50 लाख रुपये लेकर फरार दूसरे आरोपित और 20 हजार के इनामी हर्ष कुमार सोनी को सिगरा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे अमूल डेयरी से रेलवे क्रासिंग जानेवाले मार्ग से पकड़ा. उसके पास से पांच लाख रूपये बरामद हुए हैं. हर्ष सोनी पटना (बिहार) के खगौल थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का मूल निवासी है. वह सिगरा क्षेत्र के निराला नगर शिवपुरवां में रहता था.
Also Read : युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी
गौरतलब है कि हर्ष के साथी दीपक झा को पुलिस ने पिछले बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गिरफ्तार कर 42 लाख रुपये बरामद किये थे. दीपक बिहार के मधुबनी जिले के सरसोंपही गांव का मूल निवासी और विनायका क्षेत्र में किराये के आवास में परिवार के साथ रहता है. फिलहाल वह जेल में है. पुलिस ने उसके साथी हर्ष को भी जेल भेज दिया.
डीसीपी ने हर्ष को किया मीडिया के सामने पेश
डीसीपी काशी जोन आरए एस गौतम ने अपने कार्यालय में आरोपित को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि दीपक झा और हर्ष सोनी मलदहिया स्थित आभूषण की दुकान का कर्मचारी थे. दुकान के मालिक नरसिंह अग्रवाल ने दीपक और हर्ष कुमार सोनी को बैंक में 50 लाख रूपये जमा करने के लिए भेजा. दोनों स्कूटी से बैंक के लिए निकले. इसके बाद स्कूटी दीपक के घर छोड़कर दोनों रूपये लेकर भाग गये थे. दुकान मालिक ने सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
सर्विलास टीम और सिगरा थाने की पुलिस ने जब दीपक झा को पकड़ा तो उसने हर्ष के बारे में जानकारी दी. बताया कि उसके पास से बरामद 42 लाख रूपयों के अलावा कुछ रूपये घूमने में खर्च हो गये. कुछ रूपये हर्ष सोनी के पास हैं. इसके बाद पुलिस हर्ष की तलाश में लगी. सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने हर्ष की गिरफ्तारी हुई.