MMS लीक होने के बाद ऐसे जिंदगी काटने पर मजबूर हुई भोजपुरी अभिनेत्री, देखें तस्वीरें
एक समय पर भोजपुरी सिनेमा की शकीरा माने जाने वाली अभिनेत्री प्रियंका पंडित लाखों दिलों की धड़कन हुआ करती थी, उनकी बोल्ड अदाएं और उनके अभिनय के तो लोग दीवाने हुआ करते थे, लेकिन साल 2022 में वायरल हुए प्रियंका पंडित के अश्लील एमएमएस ने उनका पूरा का पूरा कैरियर डूबा दिया.
उस वायरल एमएमएस से मिली बदनामी को बाद प्रियंका का कैरियर धूमिल होता चला गया और कुछ समय से तो वे भोजपुरी सिनेमा से ही गायब हो गयी है, लेकिन हाल ही में सामने आयी उनकी तस्वीरों ने उनके फैन्स को चौंका दिया है, वे इस हाल में जी रही होंगी ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा. आइए देखते है प्रियंका पंडित की ताजा तस्वीरें ….
ग्लैमर छोड़ आध्यात्म में रखा कदम
हम भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका पंडित से बात कर रहे हैं, अब अभिनेत्री ने ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़कर अध्यात्म में प्रवेश किया है.
सात्विक भोजन का करती है सेवन
प्रियंका ने अपने जीवनशैली से लेकर भोजन तक सब कुछ बदल लिया है, वे केवल सात्विक भोजन खाते हैं. वे अपने इंस्टाग्राम वीडियोज और तस्वीरों में इसकी झलक देते रहते हैं.
अभिनय को कहा अलविदा
प्रियंका ने अभिनय को अलविदा कहने के बाद श्रीकृष्ण की भक्त बन गई हैं. नायिका हमेशा श्रीकृष्ण की सेवा में लीन दिखती है, वे हिंदी में भगवद गीता के संस्कृत श्लोक पढ़कर अपने प्रशंसकों को सुनाती हैं.
कृष्ण की सेवा में हुई लीन
आप प्रियंका को कृष्ण की सेवा करते हुए बहुत सारी तस्वीरें देखेंगे. अब उन्होंने कान्हा को सब कुछ छोड़कर अपना एकमात्र दोस्त बना लिया है.
अब प्रियंका पंडित सिर्फ श्रीकृष्ण की भक्त हैं और उनके लिए अपना जीवन जीते हैं।