Salwan Momika: स्वीडन में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिसको लेकर हंगामा मचा हुआ है. बता दें कि 38 साल के मृतक सलवान मोमिका इस्लाम धर्म के आलोचक थे. उन्हें स्टॉकहोम के पास सॉडेटेलिए इलाके में निशाना बनाते हुए गोली मार दी गई . घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल पर मोदी का पलटवार,कहा- मैं भी यमुना का पानी पीता हूं…
आपको बता दें, मृतक सलमान मोमिका तब चर्चाओं का विषय बन बैठे थे जब उन्होंने साल 2023 में ईद के मौके पर मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ कुरान का अपमान किया था. हद तो तब हो गई थी जब उन्होंने उस कुरान को जला कर राख कर दिया था.
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में कांग्रेस सांसद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की सबसे बड़ी मस्जिद के सामने कुरान जलाने की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा था. वीडियो को देख हर कोई इस कदर आक्रोशित हो उठा था कि कई मुस्लिम देशों में दंगे-फसाद शुरू हो गये थे.