रामलला को समर्पित होगी इस बार की देव दीपावली : गंगा सेवा निधि

0

देव दीपावली से पूर्व वाराणसी में गंगा सेवा निधि द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने पत्रकारों को इस बार होने वाले देव दिवाली के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन दशक से भी ज्यादा समय से आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित, काशी में मनाये जाने वाली विश्व प्रसिद्ध देव-दीपावली, इस वर्ष रामलला को समर्पित होगी. अयोध्या में रामलला के विराजने से पहले भगवनान शिव की अराधना के साथ राममय होगी काशी.

Also Read : नावों की आवाजाही हो या गंगा महाआरती का लाइव प्रसारण, सभी तैयारियां जोरों पर

स्वच्छता का भी लेंगे संकल्प

गंगा सेवा निधि द्वारा देव दीपावली महोत्सव में देश-विदेश से आये हुए लाखों श्रद्धालुओं व पर्यटकों से माँ गंगा के तट पर संकल्प दिलाकर संस्था द्वारा यह आह्वान किया जायेगा कि माँ गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने में आप सभी अपना योगदान दें.

शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

सुशांत मिश्रा ने बताया कि भारत के अमर बलिदानी वीर योद्धाओं की स्मृति में सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाश दीप जलाया जाता है, राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव दीपावली महोत्सव के साथ ही आकाशदीप का समापन किया जाता है तथा भारत के अमर वीर योद्धाओं को भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित भी किया जाता है. इसके बाद संस्था द्वारा सुरक्षा से जुड़े लोगों की बलिदानी को याद किया जाएगा. सुनिल कुमार पाण्डेय, हृदय नरायण सिंह, संदीप निषाद, राघवेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, सुधीर कुमार सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह आदि को भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. साथ ही शहीद परिवार जनों को 1 लाख की धनराशि भी निधि परिवार की ओर से दी जाएगी.

गंगा महाआरती में दिखेगी नारी शक्ति की झलक

देव दीपावली पर माँ गंगा की महाआरती में नारी शक्ति की एक अदभुत तस्वीर भी देखने को मिलेगी. इस वर्ष राम मंदिर में रामलला के विराजने से पूर्व 51 देव कन्याओं के द्वारा आरती उतार कर काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव के आयोजन का प्रारम्भ किया जाएगा. रामलला के नाम पर दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली महोत्सव में होने वाली महा आरती में 21 हजार दीपों को रौशन करने की तैयारी है.

शुरुआत से अंत तक रहेगी भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रस्तुति

गंगा सेवा निधि के संस्थापक प. सत्येन्द्र मिश्र को पुष्पाजलि अर्पित किया जाएगा. जिसके बाद गणेश-वंदना व देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुति दर्शकों के लिये की जायेगी. संस्था द्वारा बनाये गए अमर जवान ज्योति का रिथ लेईग की जाएगी. एयर ऑफिसर कमॉडिंग, वाराणसी एवं वाराणसी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा रिथ लेइंग किया जायेगा. जवानों द्वारा लास्ट पोस्ट व गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जायेगा. इसके बाद संस्था द्वारा शहीदों को याद किया जाएगा.
कार्यक्रम के अगले चरण में प्रो. चन्द्रमौली उपाध्याय, पं. श्रीधर पाण्डेय व गंगा सेवा निधि के प्रमुख अर्थक्र आचार्य रणधीर के नेतृत्व में 21 ब्राह्मणों द्वारा भगवती माँ गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया जायेगा. श्री राम जन्म योगी द्वारा शंखनाद से निधि के 21 ब्राह्मणों व दुर्गा चरण इण्टर कालेज की 42 कन्याओं को जो रिद्धि-सिद्धि के रूप में ब्राह्मणों के साथ होंगी. श्री काशी विश्वनाथ डमरु दल के 10 स्वयं सेवकों द्वारा माँ भगवती की भव्य महाआरती का आरम्भ किया जाएगा. एक लाख दीपों से घाट व घाटों के भवनों का कोना-कोना जगमग हो उठेगा.

सुरक्षा का रहेगा कड़ा इंतजाम

देव दीपावली पर माँ गंगा की आरती के दौरान देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो व सुरक्षा की दृष्टि से गंगा सेवा निधी को ओर से 24 सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाये गये है. भारत सेवा श्रम संघ के 100 स्वयंसेवक व गंगा सेवा निधि के 100 वालेन्टियर्स उपस्थित रहेगें तथा साथ ही राजकीय चिकित्सालय द्वारा चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेन्स की व्यवस्था की गयी हैं. 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ की तरफ से वाटर एम्बुलेन्स की भी व्यवस्था की गयी है.

देव दीपावली महोत्सव के संदर्भ में गंगा सेवा निधि की पत्रकार वार्ता

प्रेस वार्ता में अध्यक्ष सुशान्त मिश्र, के अलावा कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, संरक्षक इन्दू शेखर शर्मा एवं उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल भी मौजूद रहे.

Also Read : देव दीपावली: वाच टावर से निगरानी, तैयारियों का लिया जायजा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More