crime news : उत्तर-प्रदेश में अपराध का सिलसिला थमने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है. एक ऐसा ही मामला सीतापुर जिले में देखने को मिला है, जो काफी हैरान कर देने वाला है. जहां दुष्कर्म के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एक महिला द्वारा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जहां काफी मिन्नतों के बाद पुलिस 12 दिन बाद इस मामले पर कार्रवाई करने को राजी हुई .
हैरानी की बात तो ये है कि दुराचार के इस मुकदमें में गिरफ्तार हुए सांसद राकेश राठौर ने इसे राजनीतिक षड़यंत्र बता डाला. उनका कहना है कि, भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाए जाने के विरोध में उनके खिलाफ ये केस दर्ज करवाया गया है. इतना ही नहीं उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाकर एक बड़ी साजिश रची गई है. इसी के साथ ही उन्होंने संसद की सदस्यता रद्द करने की मांग करने वालों को करारा जवाब दिया. कहा कि, ऐसे लोग पहले सभासदी जीते और सांसद लिखना सीखें, तब जाकर इस तरह की कोई मांग उठाएं. हालांकि, इन साजिशों से ज्यादा अदालत और ईश्वर के न्याय पर उन्हें भरोसा है.
सांसद ने महिला को राजनीति में उतारने का दिया था झांसा
आरोपी राकेश का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा राठौर को अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं महिला का आरोप है कि साल 2018 में आरोपी राकेश विधायक के पद पर थे, तभी पीड़िता की उनसे मुलाकात हुई थी. जहां राकेश ने उसे संरक्षण देकर राजनीति में उतारने का भरोसा दिया था. इतना ही नहीं पीड़िता से निकटता बढ़ाने की खातिर उसे एक जातीय संगठन का महिला अध्यक्ष बना बैठे थे, जिसका अंदाजा उसे खुद भी नहीं था.
घर बुलाकर सांसद ने महिला के साथ की घिनौनी हरकत
साल 2020 में विधायक राकेश राठौर ने महिला को घर बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. विरोध करने पर साजिशों के तहत राकेश राठौर ने पत्नी से तलाक लेने की बात कहकर शादी करने का पीड़ित महिला को झांसा दिया. इसी झांसे के चलते आरोपी पीड़िता को कई बार हवस का शिकार बनाता रहा.