दवा कारोबारी से ‘संबंध’ की सजा तो नहीं भुगत नेता जी ? खुद को किया क्वारंटाइन
कोरोना पीड़ित दवा कारोबारी के संपर्क का दायरा बढ़ता जा रहा है।
वाराणसी। कोरोना पीड़ित दवा कारोबारी के संपर्क का दायरा बढ़ता जा रहा है। बिहार और पड़ोसी जिले चंदौली तक संक्रमण फैलने के बाद दवा कारोबारी से मिलने वाले लोगों में दहशत है। सूत्रों से मिली जानकारी में जांच से पहले कोरोना पीड़ित ने सिर्फ व्यापारियों और पुलिसवालों के बीच में बेखौफ घूम रहा था, बल्कि वह शहर के जन प्रतिनिधियों के भी संपर्क में था। यही कारण है की उसके कोरोना पॉजिटीव होने की खबर मिलने के बाद शहर के एक चर्चित जन प्रतिनिधि ने खुद को क्वारन्टीन कर लिया है।
जन प्रतिनिधि का करीबी था दवा कारोबारी-
मंडुवाडीह के मड़ौली निवासी दवा कारोबारी ने कम वक्त में ही अच्छी खासी दौलत जुटा ली थी। उसके पास कई दवा कंपनियों का सीएनएफ भी था। इसके अलावा वह खांसी की कुछ चर्चित सिरप की पड़ोस देशों में सप्लाई करता था। बताया जा रहा है क़जः कुछ दिनों के अंदर ही उसने अच्छी खासी दौलत कमा ली थी। मड़ौली में आलीशान बंगला बनाने के साथ उसने कई और प्रॉपर्टी बना ली थी। इधर कुछ सालों से उसका रुझान समाजसेवा कम राजनीति में ज्यादा हो गया था। कुछ दिनों की सक्रियता में ही वह शहर के एक जन प्रतिनिधि का करीबी हो गया था।
जन प्रतिनिधि हुए क्वारण्टाइन-
दवा कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव होते ही उसके जानने वालों में दहशत है। सबसे ज्यादा परेशान वो लोग हैं, जो कुछ दिनों पहले तक दवा कारोबारी से मिलते-जुलते रहे हैं। खबर तो यहां तक है कि एक जन प्रतिनिधि ने खुद को क्वारण्टाइन कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से वह क्षेत्र में नहीं देखे जा रहे हैं।
पुलिसवाले भी हुए परेशान-
परेशान सिर्फ जनप्रतिनिधि ही नहीं है, बल्कि वो दर्जनों पुलिसवाले भी हैं, जिन्होंने दवा कारोबारी के हाथों से मट्ठा लिया था। दवा कारोबारी के वायरल हो रहे वीडियो से साफ जाहिर है कि वह पुलिसवालों के बीच मट्ठा बांट रहा है। फिलहाल मट्ठा लेने वाले सभी पुलिसवालों की स्क्रीनिंग हो रही है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोरोना से पहली मौत, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]