Varanasi : न्यायालयों के लम्बित मामलों का करें त्वरित निस्तारण
मंडलायुक्त ने कमिश्नरी परिसर का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने गुरूवार को कमिश्नरी परिसर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लम्बित मामलों के गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण का आदेश दिया. इस दौरान उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.
Also Read : Gyanvapi: : सील वजूखाने की कल सुबह से होगी सफाई
मंडलायुक्त ने न्यायालयों के निरीक्षण के दौरान सभी अलमीरा को चेक किया और अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया. अव्यवस्थित ढंग से रखी फाइलों को देख उन्होंने कहाकि इन्हें व्यवस्थित ढंग से रखे. सभी आजमीरा पर इस बात की जानकारी अंकित रहनी चाहिए कि किसमे कौन से अभिलेख हैं. मंडलायुक्त ने जौनपुर जिले के कई सालों से लंबित पड़े लगभग दो हजार केसों को देखने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिया. कहाकि इतने लम्बे समय से लम्बित मामलों को क्यों रखा गया है? इनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाय.
हर सप्ताह कराई जाय लिस्टिंग
मंडलायुक्त ने अपर आयुक्त प्रशासन को निर्देशित किया कि पांच वर्ष और उससे ऊपर के लम्बित मामलों की प्रति सप्ताह लिस्टिंग की जाए और उनके निस्तारण की उचित कार्रवाई करें. प्रतिदिन केस लिस्टिंग में 15-20 पुराने केसों को लिस्ट किया जाय ताकि न्यायालयों से लम्बित मामलों का समय से उचित निस्तारण किया जा सके. उन्होंने पेशकारों की भी उचित जिम्मेदारी तय करने के लिए निर्देश दिया. ताकि सभी के सामुहिक प्रयास से न्यायालयों में मुकदमों का भार कम किया जा सके. कमिश्नर ने न्यायालयों के कर्मचारियों से उनका परिचय पूछा और उनसे उनके कार्य करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पूरे परिसर में सफाई की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.