सिद्धारमैया के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे.. तो प्रधानमत्री ने कह दी यह बात…

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित एक कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ एक मंच पर शामिल हुए. इस दौरान रैली में आए लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगानै शुरू कर दिये. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की ओर मुड़कर कहा, ”ऐसी चीजें होती रहती हैं. यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस नेता असहजता से मुस्कुराते दिख रहे हैं.

Also Read : Iran Pakistan Tension: पाकिस्तानी सेना ने ईरान पर किया जवाबी हमला, अमेरिका का मिला साथ

पीएम ने किया बोइंग के नये सेंटर का शुंभारम्भ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हवाई जहाज बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग के नए ग्लोबल इंजीनयरिंग एंड टेक्नोलोजी सेंटर की शुरुआत की. करीब 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से बना यह सेंटर बोइंग की अमेरिका से बाहर की सबसे बड़ी फेसिलिटी है.

लड़कियों को पायलट बनने के लिये मिलेगी छात्रवृत्ति

पीएम मोदी ने बोइंग सुकन्या प्रोग्राम की भी शुरुआत की. इसका उद्देश्य देश में तेजी से बढ़ते सिविल एविएशन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लड़कियों की भागीदारी सुनिश्चित करने में सहायता देना है.
बोइंग का कहना है कि यह प्रोग्राम उन महिलाओं को छात्रवृत्ति पाने की भी सुविधा देगा जो पायलट बनने की ट्रेनिंग लेना चाहती हैं. इसमें निवेश से उड़ान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, प्रमाणपत्र प्राप्ति, सिम्युलेटर ट्रेनिंग और कॅरियर डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए वित्तीय सहायता पाने में मदद मिलेगी.

एक दशक में दोगुनी होगी हवाई यात्रियों की संख्या

पीएम ने कहा कि बढ़ती मांग की वजह से भारत में कई एयरलाइन ने सैकड़ों विमान के ठेके दिए हैं. भारत वैश्विक विमानन बाजार में नई जान फूंकने को तैयार है. उन्होंने कहाकि भारत दुनिया का तीसरा प्रमुख घरेलू विमानन बाजार बन गया है. अगले एक दशक में देश में हवाई यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी. उन्होंने विमानन क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि देश में 15 प्रतिशत पायलट महिलाएं हैं जो वैश्विक औसत का तीन गुना है. प्रधानमंत्री ने कहाकि हम एविएशन पॉलिसी पर लगातार काम कर रहे हैं. हम विमान पट्टे पर देने पर काम कर रहे हैं. गिफ्ट सिटी से विमानन उद्योग को मदद मिलेगी. यह देश के ग्रोथ से जुड़ने का सही समय है. 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. वह नव मध्यम वर्ग का निर्माण कर रहे हैं. हर आय वर्ग में वृद्धि हो रही है और अवसर बन रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More