एक्शन में आये एसएसपी, अवैध खनन में शामिल दारोगा को किया सस्पेंड
लॉकडाउन के बाद भी कुछ ऐसे वर्दीधारी हैं जो उगाही में संलिप्त है। ऐसी ही कुछ शिकायत एसएसपी प्रभाकर चौधरी के पास पहुंची थी। आरोप था कि खनन माफिया से मिल कर जाल्हूपुर चौकी प्रभारी न सिर्फ अवैध रूप से मिट्टी का खनन करा रहे हैं बल्कि इसके एवज में मोटी रकम वसूल रहे हैं। शिकायत की पुष्टि होने पर पुलिस ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अवैध खनन में शामिल होने का आरोप-
चौबेपुर थाना क्षेत्र की जाल्हूपुर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर धनन्जय राय के विरूद्ध अवैध मिट्टी खनन की शिकायत के सम्बन्ध में एसएसपी ने जांच करायी थी। गुरुवार को मिली जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया चौकी इंचार्ज जाल्हूपुर इलाकाई खनन माफिया से मिली भगत करके क्षेत्र में अवैध खनन कराये जाने के दोषी पाये गये। जिसके फलस्वरूप इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए।
पुलिसकर्मियों में मचा है हड़कंप-
आदेश की भनक मिलने के बाद शहर के सीमावर्ती इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों में हडकंप मची है। वजह, अवैध रूप से मिट्टी का खनन अधिकांश इलाकों में होता है। हाल के दिनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एसएसपी ने किसी चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में ‘कोरोना वॉरियर’ की पिटाई, पुलिसवालों पर आरोप
यह भी पढ़ें: वाराणसी : कोरोना वॉरियर्स को सेना का सलाम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]