‘The Hunger Fest’ में चला जायके का जादू, मन को भाया बनारसी पान
23 और 24 नवंबर को बनारस के रविंद्रपुरी इलाके में वाराणसी फूड एसोसिएशन द्वारा फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
‘The Hunger Fest’ के नाम से यह फेस्टिवल का आयोजन किया गया था।
इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य वाराणसी में एक नए फूड कल्चर को प्रमोट करने का था।
नामी-गिनामी रेस्टोरेंटों ने लगाया स्टाल-
#Varanasi : 'द हंगर फेस्ट' में चला जायके का जादू
बनारस के फूड कल्चर को प्रमोट करने के लिए किया गया फूड फेस्ट का आयोजन #TheHungerFest pic.twitter.com/MKoJsoonpw
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) November 25, 2019
वाराणसी के तमाम नामी गिनामी रेस्टोरेंटों ने इस फेस्टिवल में हिस्सा लेकर अपने स्टाल लगाए।
इसमें बाटी चोखा रेस्टोरेंट, क्रूड स्क्वायर, चेस्टनट जैसे तमाम रेस्टोरेंट शामिल रहे।
इस फूड फेस्टिवल में लजीज खाने के साथ-साथ लोगों ने बॉलीवुड गानों का भी आनंद उठाया।
पजल बैंड ने लाइव परफारमेंस कर आधुनिक दौर के गाने पेश किए
फेस्टिवल में लोगों ने गीत-संगीत के साथ दोगुनी मस्ती की।
फूड कल्चर का प्रमोशन-
कार्यक्रम की आयोजक व वाराणसी फूड एसोसिएशन की सना फातिमा ने बताया कि बनारस के फूड कल्चर को प्रमोट करने के लिए दो दिनी फूड फेस्ट का आयोजन किया गया है।
हर वर्ग के लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
कार्यक्रम में अक्षांश जैस्वाल, निहाल सिंह, वैभव द्विवेदी, गौतम शाह, शिवानी सिंह और तमाम लोगों ने सहयोग किया।
यह भी पढ़ें: अब फूड डिलीवरी एप से मंगा सकेंगे दूध, ब्रेड और अंडा
यह भी पढ़ें: इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया बिरयानी और डोसा!