Varanasi Fashion Show: फैशन शो में रणवीर सिंह, कृति सेनन बिखेरेंगे जलवा

0

Varanasi Fashion Show: काशी में बालीवुड के नामचीन कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. हथकरघा, बुनकर शिल्प को बढ़ावा देने के लिए काशी में दो दिवसीय ‘धरोहर काशी की’ और फैशन शो का आयोजन 13 और 14 अप्रैल को किया जा रहा है. आयेजन में अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा 14 अप्रैल को नमो घाट पर अपने फैशन शो में बनारस के बुनकर शिल्प का प्रदर्शन करेंगे. बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और अभिनेता रणवीर सिंह काशी की कला को बढ़ावा देने के लिए रैम्पवॉक भी करेंगे.

आईएमएफ का आयोजन, बुनकर समाज की भागीदारी

इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान 13 अप्रैल को 20 देशों के राजदूत काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन, गंगा आरती में शामिल होंगे. राज्यसभा सदस्यव सतनाम सिंह संधू ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि इस मेगा प्रदर्शनी में बुनकर समाज बड़ी संख्या में भाग लेगा. काशी की भूमि बुनकर समुदाय का घर है, जिनके पास बनारसी रेशम सहित पारंपरिक हथकरघा बुनाई का एक लंबा इतिहास रहा है.

 

पत्रकार वार्ता में आईएमएफ कन्वीनर और राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू के साथ, एमएलसी और बनारसी वस्त्र उद्योग के संरक्षक अशोक धवन, बुनकर एसोसिएशन के सदस्य अतीक अंसारी, काशी में मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सदस्य घनश्याम दास और वैभव कपूर के साथ बुनकर समुदाय के अन्य मौजूद रहे.

20 देशों के राजदूत होंगे शामिल

राज्यसभा सदस्य ने बताया कि यह कार्यक्रम वंदे भारत के माध्यम से नई दिल्ली से वाराणसी तक यात्रा करने वाले 20 से अधिक देशों के राजदूतों के साथ शुरू होगा, जो पिछले 10 वर्षों के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में किए गए प्रौद्योगिकी संचालित विकास का अनुभव करेंगे.

Also Read: Laapata Sitaare: गजनी से धमाकेदार एंट्री के बाद भी इस वजह से डूबा असिन का कैरियर

सभी राजदूत 13 अप्रैल को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और नाव के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध घाटों का भ्रमण करके काशी दर्शन का असीम आनंद लेंगे. 13 अप्रैल की शाम को गंगा आरती में भाग लेने के दौरान, विभिन्न देशों के राजदूत पीएम मोदी की प्रमुख पहल ‘विकास भी, विरासत भी’ का भी अनुभव करेंगे, जिसमें सरकार भारत की समृद्ध, पुरानी विरासत को फिर से जीवंत और सुंदर बनाने में सक्रिय रूप से शामिल है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More