वाराणसी: दुर्गाकुंड में उमड़ रहे भक्त, राहगीर भीषण जाम से हो रहे परेशान

0

नवरात्रि के नौ दिनों में काशी के दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ रही है. यहां सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं और रात के दस बजे तक दर्शन प्रक्रिया चलती रहती है. दूसरी ओर नवरात्रि के चलते दुर्गाकुंड, लंका समेत आसपास के इलाकों में रोजाना लग रहे भयंकर जाम आम जनता को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दो तरफ से लगती है श्रद्धालुओं की कतार

नवरात्र के दिनों में भोर में ही मां कुष्मांडा के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं .इसी के साथ ही श्रद्धालु भी भारी संख्या में दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं. कुष्मांडा देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की दो तरफ से लाइन लगती है. इसमें एक संकट मोचन से होकर और दूसरी गुरुधाम चौराहे की ओर से और रात्रि तक ऐसे ही लाइन लगाकर दर्शन कराया जा रहा है.

महत्त्वपूर्ण कार्यों के लिए समय लेकर निकले

दुर्गाकुंड जाने वाली मार्ग में सुबह आठ बजे से ही भयंकर जाम लग जा रहा है जिससे लोगों को अपने कामों पर जाने में अक्सर देर हो जा रही है. यदि आप भी दुर्गाकुंड से लंका मार्ग पर किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए जा रहे हैं तो समय लेकर निकले जिसके कारण आप अपने स्थानों पर समय से पहुंच सकें.

रात्रि 10 बजे के बाद मिलती है राहत

मां कुष्मांडा की भव्य आरती रात्रि नौ बजे होती है उसको देखने के लिए भरी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मां कुष्मांडा की भव्य आरती बाद से थोड़ी राहत होती है और जाम कम होते – होते रात्रि 10 बज जाते हैं. उसके पहले तक जाम की समस्या लगी ही रहती है.

Varanasi: अरबों की ठगी मामले में शाइन सिटी के एमडी समेत तीन ईडी की कस्टडी रिमांड पर..

क्या कहते हैं राहगीर

आपको बता दें कि वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद शहर को जाम से निजात दिलाने की बात कही गई थी. लेकिन इस पर कुछ अमल होते नहीं देखा जा रहा है. राहगीरों का कहना है कि वाराणसी में आए दिन भीषण जाम की समस्या लगी रहती है और इस समस्या के निदान लिए यातायात विभाग समेत स्थानीय पुलिस गंभीर नहीं दिखाई दे रही है.

 

Written by- Tanisha srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More