रेलमंत्री ने कैंट रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्रियों का जाना हाल, दिलाया दिलासा
रेल राज्यमंत्री ने यात्री आश्रय हाल में ठहरे यात्रियों से समय से खानपान की जानकारी ली
वाराणसी। लॉकडाउन में कैंट रेलवे स्टेशन पर फंसे विभिन्न प्रदेशों के यात्रियों का केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगडी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हालचाल जाना और उनसे सीधे बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान रेल राज्यमंत्री ने यात्री आश्रय हाल में ठहरे यात्रियों से समय से खानपान की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !
रेलमंत्री ने यात्रियों को दिलाया दिलासा-
वहीं थाणे ( महाराष्ट्र) की सौम्या और बिहार बेगूसराय के यात्री के साथ कर्नाटक की रामप्पा घर पहुंचाने की बात कही तो केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें समझाया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द ही सभी यात्रियों को घर भेजने का प्रबंध किया जायेगा। यात्रियों से बातचीत के बाद रेल राज्यमंत्री ने रेलवे केअधिकारीयों से भी बातचीत कर उनका कुशलक्षेम पूछा। अधिकारीयों ने उन्हें बताया कि वह और सभी रेलकर्मी पूरी तन्मयता से यात्रियों की सेवा कार्य में जुटे है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’
यात्रियों का रखा जाता है पूरा ख्याल-
इन यात्रियों के मनोरंजन व स्वास्थ्य के लिए टेलीविजन व सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर प्रतिदिन योग कक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने स्टेशन के निदेशक और अन्य अफसरों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करेंं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी जिला प्रशासन ने दिल्ली घटना से लिया सबक, शहर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)