वाराणसी : राशन लेकर दुकान पहुंची वृद्वा और फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
लोहता थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव की घटना, ग्राहक पहुंचा तो हुई जानकारी
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में शनिवार को एक वृद्धा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घमहापुर गांव के माधो पटेल की पत्नी अमरावती देवी (67) का शव उनके घर के कमरे में नायलान की रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिला. अमरावती देवी ने अपने घमहापुर वाले घर में जनरल स्टोर की दुकान खोल रखी है. आज सुबह सरकारी गल्ले की दुकान से राशन लेकर दुकान पर पहुंची. इसके बाद उन्होंने कमरे के गार्डर की कुंडी में फांसी लगा ली. मृतका अमरावती के तीन बेटे हैं और तीनों पड़ोस के लखमीपुर गांव में रहते हैं.
Also Read: वाराणसीः सर्राफा व्यापारी को गोली मारनेवाले दो बदमाश मुठभेड़ में घायल
अमरावती देवी रोजाना अपने पुराने घर लखमीपुर गांव से खाना लेकर घमहापुर गांव में दुकान खोलने चली आती थीं. सुबह 10 बजे जब ग्राहक अमरावती के दुकान पर समान लेने पहुंचा तो उसने काफी आवाज लगाई. लेकिन अंदर से कोई जवाब नही मिला. उसने अंदर देखा तो अमरावती का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को देते हुए पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
ट्रांसफार्मर में तेल डालते समय करंट से संविदाकर्मी झुलसा
राजातालाब स्थित विद्युत उपकेंद्र पर इंसुलेटर में दिक्कत आने पर ट्रांसफार्मर में तेल डालते समय अचानक आग लगने से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव निवासी लगभग 27 वर्षीय उमेश पटेल उर्फ़ डब्लू गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए भिखारीपुर स्थित निजी हॉस्पिटल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है.
Also Read: Kolkata Rape-Murder Case: डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनेगी कमेटी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया ऐलान
जानकारी के अनुसार राजातालाब विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार को इंसुलेटर में दिक्कत आने पर दो नंबर के 63 एमबीए (33केवीए) ट्रांसफार्मर में तेल बदलते समय अचानक आग लग गई, जिससे संविदाकर्मी लाइनमैन उमेश पटेल झुलस गया. विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ संतोष यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर के इंसुलेटर में खराबी आ गयी थी. उसे संविदाकर्मी उमेश पटेल ठीक कर रहा था. शट-डाउन लिया था, मगर दूसरे ट्रांसफार्मर को ठीक करते समय लाइन की चपेट मे आ गया और झुलस गया.