Vande Bharat Express: खुले गेट के साथ कैंट स्टेशन से रवाना हुई वंदे भारत, यात्रियों में डर का माहौल

0

वाराणसी से दिल्ली को जाने वाली देश की पहली सेमी हाईस्पीड वंदेभारत ट्रेन सोमवार को कैंट स्टेशन से खुले गेट के साथ ही रवाना हो गई. कोच सी-3 का गेट नहीं बंद होने से ट्रेन में मौजूद यात्री हक्के बक्के रह गए. यह पहला मौका है जब वंदे भारत ट्रेन खुले गेट के साथ रवाना हुई. स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारियों में भी अफरा-तफरी मच गई.

Also Read : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का दूसरा लोकार्पण दिवस: रुद्राभिषेक संग तमाम आयोजनों की तैयारी

यात्रियों में दहशत

ट्रेन संख्या 22435 वंदेभारत एक्सप्रेस गुरुवार के अलावा हर दिन अपराह्न तीन बजे ट्रेन कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म-1 से नई दिल्ली के लिए रवाना होती है. लेकिन सोमवार को प्लेटफार्म से ट्रेन चलने के बाद भी सी-3 कोच के दरवाजे बंद नहीं हो सके. ट्रेन के रफ्तार पकड़ने के साथ ही ट्रेन में सवार यात्री व स्टेशन पर मौजूद यात्री भी सहम गए. कुछ देर के बाद ही ट्रेन में सवार सुरक्षाकर्मी खुले गेट के पास पहुंच गए. प्लेटफार्म छोड़ने के थोड़ी देर बाद ट्रेन के लोको पायलट की मदद से गेट को बंद किया जा सका. गेट बंद होने के बाद ही ट्रेन में सवार लोगो ने राहत की सांस ली.

Vande Bharat Express: एक मिनट पहले ऑटोमेटिक लॉक हो जाते हैं दरवाजे

सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के कोचों के दरवाजे ट्रेन चलने से एक मिनट पहले ऑटोमेटिक लॉक हो जाते हैं. मगर, बिना गेट बंद हुए ट्रेन रवाना होने की घटना ने ट्रेन की तकनीक पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 12 सौ यात्रियों की क्षमता वाली इस ट्रेन में 800 से ज्यादा बनारस से सफर करते हैं.

तकनीकी गड़बड़ी या लापरवाही, जांच के बाद होगी स्पष्ट

वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में गुरुवार के अलावा छह दिन नई दिल्ली वाराणसी का सफर करती है. अब तक के इतिहास में यह पहला मौका है कि बिना गेट बंद हुए ट्रेन रवाना हुई. जबकि रेल प्रशासन दावा है कि वंदे भारत ट्रेन का दरवाजा बंद न होने की स्थिति में यह आगे नहीं बढ़ सकती. सोमवार को कैंट स्टेशन की घटना की पड़ताल कराई जा रही है कि यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से गेट नहीं बंद हुए या किसी तरह की लापरवाही हुई है.
वहीं कैंट स्टेशन के अधिकारियों का दावा है कि, किसी यात्री ने इमरजेंसी बटन का प्रयोग कर दिया था. इसी वजह से सी-3 का गेट खुल गया था. मगर, ट्रेन के प्लेटफार्म छोड़ने से पहले ही गेट बंद हो गया था. जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो सकेंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More