जेब में पर्स रखने का झंझट खत्म, गूगल ने किया लॉन्च ”Google Wallet”

0

भारतीय बाजार में गूगल ने अपना Google Wallet एप लॉन्च किया है. इससे लोगों को जेब में पर्स रखने की जरूरत खत्म हो गयी है. रोजमर्रा के कई काम और जरूरतें फोन के साथ इस एप से पूरी की जा सकती हैं. साथ ही डॉक्यूमेंट्स, बोर्डिंग पास और लॉयलिटी पास को इस डिजिटल वॉलेट में आसानी से डाल सकते हैं, जो Google Pay के साथ फटाफट भुगतान करता है.

गूगल ने अपने नए एप को लाँच करने के लिए कई नामचीन ब्रैंड्स के साथ साझेदारी की है. इनमें PVR & INOX, Air India, Indigo, Flipkart, Pine Labs, Kochi Metro और Abhibus आदि शामिल हैं. भारत में अपने नए एप को लॉन्च करने के लिए Google ने 20 बड़े ब्रांड्स से सहयोग किया है. अगले कुछ महीनों में, Google ने अपनी सेवाओं को Google Wallet में इंटीग्रेशन देने के लिए अधिक ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है.

सिंगल सॉल्यूशन की तरह काम करेगा

गूगल के इंडिया इंजीनियरिंग हेड और एंड्रॉयड GM राम पपातला ने कहा कि, ”देश भर के लाखों यूजर्स इस नए एप से लाभ उठा पाएंगे. गूगल वॉलेट एप का आना एंड्रॉयड इंडिया के सफर में मील का पत्थर साबित होगा और इसके जरिए लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान होने जा रही है. हम लोगों को बेहतर समाधान देने के लिए भारत के अग्रणी देशों के साथ सहयोग कर रहे हैं.”

गूगल वालेंट पर मिलेगा ये फीचर्स

-मूवी और इवेंट टिकट

PVR और INOX के साथ पार्टनरशिप में, एंड्रॉयड यूजर्स अब गूगल वॉलेट में मूवी और इवेंट के टिकट सेव कर सकेंगे.

-बोर्डिंग पास कर सकेगा एक्सेस

विभिन्न भारतीय एयरलाइन्स और ट्रैवल कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करते हुए गूगल ने तय किया है कि, यूजर्स अपने गूगल वॉलेट में अपनी फ्लाइट के लिए बोर्डिंग पास को भी सेव कर सकेंगे. पिक्सल यूजर्स को बोर्डिंग पास का स्क्रीनशॉट लेने के बाद टैप करना होगा और फिर “जोड़ें Google Wallet” पर क्लिक करना होगा.

-लॉयलिटी या गिफ्ट कार्ड रिडीम कर पाएंगे

यूजर्स को फ्लिपकार्ट, शॉपर्स स्टॉप और डॉमिनोज में कई लॉयलिटी प्रोग्राम कूपन्स और गिफ्ट कार्ड्स वॉलेट एप मिलेंगे.

-यात्रा के दौरान टिकट कर पाएंगे सेव

यूजर्स कोचई मेट्रो, हैदराबाद मेट्रो, VRL Travels और Abhibus जैसी सेवाओं के लिए अपने टिकट गूगल वॉलेट ऐप से खरीद सकेंगे.

-कार्पोरेट बैज की तरह करेगा काम

Wavelynx और Alert Enterprise जैसे सिस्टम इंटीग्रेटर्स के साथ गूगल वॉलेट ऐप ने प्रयोगकर्ताओं को उनके कार्पोरेट बैज या ID कार्ड को डिजिटली वॉलेट में रखने का अवसर दिया है.

Also Read: Jump Ahead: अब यूट्यूब पर मिलेगा AI का मजा, जानें कैसे ?

-फिजिकल डॉक्यूमेंट डिजिटल करें

गूगल वॉलेट किसी भी शारीरिक दस्तावेज को डिजिटाइज कर सकता है, इसमें QR कोड या बारकोड वाली तस्वीर आसानी से डाल सकते हैं.

– वॉलेट पर आएगा टिकट

Gmail पर मूवी, IPL या ट्रेन टिकट मिलते ही वे अपने आप लिंक्ड Google वॉलेट में सेव हो जाएंगे और दिखने लगेंगे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More