श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का दूसरा लोकार्पण दिवस: रुद्राभिषेक संग तमाम आयोजनों की तैयारी

0

प्रधानमंत्री द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन को 2 वर्ष 13 दिसूबर, 2023 को हो जाएंगे. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण उत्सव पर मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि जैसा नजारा देखने को मिलेगा. इस मौके पर श्रद्धालु हजारों की संख्या में मंदिर पहुंचेंगे. हर हर महादेव के उद्घोष से गंगा के किनारे से लेकर धाम क्षेत्र गूंज उठेगा. वहीं शहर की सड़कों पर भक्तों की टोली भगवान शिव के आराध्य भगवान राम की भक्ति में डुबे नजर आएगी. कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से धाम क्षेत्र में दीप भी जलाए जाएंगे.

Also Read : शास्त्री जी के विचारों को अपने जीवन में उतारें छात्र-छात्राएं-राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का दूसरा लोकार्पण दिवस : नयनाभिराम सजावट व सांस्कृतिक कार्यक्रम

मंदिर में भी लोकार्पण उत्सव पर महादेव के रुद्राभिषेक व पूजन होने हैं. इसके साथ ही सांस्कृतिक आयोजनों की तैयारियां चल रही हैं. मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जाएगा और रुद्राभिषेक के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण भी होगा. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

शोभा यात्रा का भी रहेगा इंतजाम

शिव बारात समिति के अध्यक्ष जगदंबा तुलस्यान ने बताया कि 13 दिसंबर को धाम के लोकार्पण की दूसरी वर्षगांठ पर समिति की ओर से लोक महोत्सव के नाम से शोभायात्रा निकलेगी. शोभायात्रा मैदागिन से चलकर दोपहर 2.30 बजे तक चितरंजन पार्क तक जाएगी. शोभायात्रा में चंद्रयान-3 , नारी शक्ति वंदन बिल और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की झांकी दिखेगी. पारंपरिक तरीके से ढोल और बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा में शहर की कई धार्मिक संस्थाएं भी शामिल होंगी. बनारस के प्रमुख संत, महात्मा रथ पर आसीन रहेंगे. सामाजिक संस्थाओं व आम लोगों के द्वारा जगह-जगह रास्ते में शोभा यात्रा के रथ पर पुष्पवर्षा भी होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More