यूपी : निषाद पार्टी ने थामा BJP का दामन, सपा-बसपा गठबंधन को झटका
हाल ही में सपा-बसपा-आरएलडी के गठबंधन से अलग होने वाली निषाद पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थमा लिया है। निषाद पार्टी का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ आधिकारिक गठबंधन हो गया है। गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद भाजपा में शामिल हो गए हैं।
साथ ही निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता हासिल की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रवीण निषाद को सदस्यता दिलाई।
‘अब रामराज और निषाद राज एक साथ’-
सूत्रों के अनुसार प्रवीण निषाद को भाजपा गोरखपुर सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। भाजपा नेता जेपी नड्डा ने प्रवीण निषाद के टिकट लड़ने के सवाल के जवाब में कहा कि चुनावी राजनीति में है तो प्रवीण निषाद चुनाव लड़ेंगे।
निषाद पार्टी के संस्थापक ने कहा कि अब रामराज और निषाद राज एक साथ है। वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि पूर्वांचल में निषाद पार्टी की खासी अहमियत हैं। प्रवीण निषाद के भाजपा में शामिल होने से पूर्वांचल की राजनीति में खासा प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि प्रवीण निषाद ने गोरखपुर में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: निषाद वोट बैंक संभालने में जुटी सपा, चला ये दांव!
यह भी पढ़ें: शिवपाल पर कठोर हुए मुलायम, कहा – मैं क्यों करूं उसकी चिंता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)