उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े ने अपने-अपने घर पर जहर खाकर जान दे दी। उनके परिजन उनके रिश्ते के खिलाफ थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, आईटीआई कॉलोनी निवासी रामनिवास एक मार्ट में मजदूरी करता था। उसका वहीं रहने वाली उसके भाई की साली से पिछले दो साल से प्रेम संबंध था। लड़की की आयु 19 साल तथा लड़के की आयु 24 थी।
एक ही समुदाय से होने के बावजूद लड़के के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे, क्योंकि वे अपने दोनों बेटों की शादी एक ही परिवार में नहीं करना चाहते थे।
प्रेमी जोड़े ने अपने परिजनों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए और लड़के के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और करने की तैयारी शुरू कर दी।
रामनिवास सोमवार रात अपनी प्रेमिका से मिला और उसके बाद बिना खाना खाए सोने चला गया।मंगलवार सुबह वह मृत अवस्था में मिला। वहीं लड़की भी अपने घर में मृत मिली।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन दोनों परिवारों ने पोस्टमार्टम के लिए शव देने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: पंखुड़ी पाठक पर दो युवकों ने की अश्लील टिप्पणी, ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दबंगो ने ढाया कहर, पिता की मौत, बेटा गंभीर