UTTAR PRADESH : कोरोना सुरक्षा किट के लिए हड़ताल कर रहे 26 स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त
प्राचार्य ने कहा—वर्तमान समय में प्रदेश में एस्मा कानून लागू
UTTAR PRADESH में बांदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिग के जरिए रखे गए 26 स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। ये सभी कर्मचारी कोरोनावायरस सुरक्षा किट की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर थे।
ये सभी कर्मचारी अनुबंध पर थे
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं UTTAR PRADESH के निदेशक अज्ञात गुप्ता ने बर्खास्त किए गए 26 आउटसोर्सिग स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा के प्राचार्य के नाम शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा, “आप लोगों द्वारा देश में मौजूद विषम हालात के बावजूद मनमाने तरीके से हड़ताल की जा रही है, जबकि वर्तमान समय में UTTAR PRADESH में एस्मा कानून लागू है। आपके इस कृत्य से राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। अत: अनुबंध के आधार पर सभी की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती हैं।” चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं UTTAR PRADESH के निदेशक ने बताया इस तरह का कृत्य उचित नहीं है।
बिना सुरक्षा किट उपलब्ध कराए ही कर्मियों की ड्यूटी लगाई
बर्खास्त स्वास्थ्यकर्मी प्रीति द्विवेदी ने आरोप लगाया, “मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में बिना सुरक्षा किट उपलब्ध कराए ही सभी आउटसोर्सिग कर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। सुरक्षा किट की मांग को लेकर सभी कर्मी दो दिन से हड़ताल पर थे।”
उन्होंने कहा, “प्रिंसिपल की ब्यूह रचना में फंसकर विभाग ने उनकी बर्खास्तगी की है, जिसे न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।”
भारत में 50 डाक्टर व चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव
भारत में अभी तक लगभग 50 Doctor और चिकित्सा कर्मचारी Novel coronavirus की चपेट में आ चुके हैं। यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय अब स्थिति का आकलन करने और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या ये Doctor और चिकित्सा कर्मचारी Novel coronavirus के रोगियों द्वारा ही संक्रमित हैं। उन्हें किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें: बुजुर्गों पर कैसे आफत बनकर टूट रहा है Corona ?
यह भी पढ़ें: कोविड-19: अपने दौर से मुठभेड़ की गाथाएं