DM ने अधिकारी को लगाई फटकार, बोले गला काट दूंगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐक्शन दिखाते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए, लेकिन इन निर्देशों के नाम पर धमकाने की तस्वीर सहारनपुर जिले से सामने आई है। दरअसल, यूपी के सहारनपुर जिले के डीएम ने एक अधिकारी को कथित तौर पर काम में लापरवाही बरतने की वजह से गला काटने देने तक की धमकी दे दी।
also read : #UPInvestorsSummit : इन्वेस्टर्स समिट में आज ये होगा खास
विडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि सहारनपुर जिले के मैजिस्ट्रेट पीके पांडेय पास में खड़े व्यक्ति को डांटते हैं और कहते हैं, ‘कोई होशियार ही रहा होगा, जिसने यह सारी चीजें लिख दी हैं लेकिन तुम्हें फुर्सत नहीं है।
लापरवाही बरतने पर जमकर लताड़ लगाते हैं
‘ इसके बाद डीएम पीके पांडेय पास में मौजूद एक अन्य अधिकारी से पूछते हैं, ‘तुम क्षेत्र का इंस्पेक्शन नहीं करते हो, तुम्हें निरीक्षण करने का अधिकार है।’ यही नहीं, वह पंचायत एग्जिक्युटिव ऑफिसर को कथित तौर पर काम में लापरवाही बरतने पर जमकर लताड़ लगाते हैं और कहते हैं, ‘हम तुम्हारा गला काट देंगे।’ डीएम द्वारा दी जा रही धमकी का यह विडियो वायरल हो गया है।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)