छुट्टी के लिए अफसरों के चक्कर लगाता रहा कांस्टेबल, पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम, खबर सुनते ही बेहोश हुआ सिपाही
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अवकाश को लेकर अक्सर विवाद सामने आते हैं। हाल ही में बदायूं जिले में एक सिपाही ने छुट्टी न मिलने पर दरोगा पर फायर किया था और फिर खुद को भी गोली मार ली थी। इस घटना से महकमे में हड़कंप मचा गया था।
ये है मामला…
अवकाश को लेकर ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां बरेली जिले में छुट्टी न मिलना एक सिपाही पर कहर बनकर टूट पड़ा। मेरठ निवासी सिपाही को पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए छुट्टी नहीं मिल सकी। बुधवार को जब छुट्टी मिली तो उसकी पत्नी की मौत की खबर आ गई। खबर सुनते ही सिपाही बेहोश हो गया। साथी पुलिसकर्मियों ने उसे घर पहुंचाया। वहीं अफसरों के मुताबिक, छुट्टी को लेकर कोई समस्या नहीं थी। सिपाही को छुट्टी दे दी गई थी।
सिपाही एक महीने से मांग रहा था सिपाही
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मूल रूप से मेरठ के सरधना क्षेत्र के निवासी सिपाही उत्तम कुमार बरेली जिले में बिशारतगंज थाने में तैनात है। सिपाही उत्तम की पत्नी की डिलीवरी होने वाली थी, जिसके लिए वह एक महीने की छुट्टी मांग रहा था, ताकि वह अपनी पत्नी के पास रहकर उसकी देखभाल कर सकें। लेकिन इंस्पेक्टर बिशारतगंज ने अपने अधिकार से बाहर बताकर इतना अवकाश देने के लिए मना कर दिया था।
रामपुर में आई पत्नी की मौत की खबर
बताया जाता है कि छुट्टी के लिए कॉन्स्टेबल उत्तम सीओ फरीदपुर से भी मिले, जो कि सीओ आंवला का चार्ज देख रहे थे। लेकिन इतनी छुट्टी नहीं मिली। बुधवार को उत्तम ने एसपी देहात डॉ. संसार सिंह से मुलाकात की तो बीस दिन का अवकाश मिलने के बाद वह घर के लिए रवाना हो गए। तभी रामपुर में घर से कॉल आई कि बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी पत्नी की मेरठ अस्पताल में मौत हो गई है। यह सुनकार उत्तम बेहोश हो गए। वहां से सूचना आने पर बिशारतगंज थाने के दरोगा अमित कुमार ने गाड़ी से दो सिपाहियों को रामपुर भेजा जो उन्हें मेरठ ले गए।
‘समय से अवकाश मिल जाता तो शायद उनकी पत्नी की जान बच जाती’
पत्नी की मौत की खबर सुनकर दुखी उत्तम ने बताया कि समय से अवकाश मिल जाता तो शायद उनकी पत्नी की जान बच जाती। वहीं इस घटना से अन्य सिपाहियों में भी काफी रोष है।
पत्नी की मौत की वजह अवकाश से जोड़ना सही नहीं- एसएसपी
वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक, सभी सिपाहियों व स्टाफ को नियमानुसार जरूरत के मुताबिक अवकाश मिल रहा है। सिपाही उत्तम जितना अवकाश मांग रहे थे, उतना देने में थाना प्रभारी सक्षम नहीं थे। एसपी देहात ने उनका बीस दिन का अवकाश स्वीकृत किया है। उत्तम की पत्नी की मृत्यु पर हमें भी अफसोस है, लेकिन इसकी वजह अवकाश से जोड़ना सही नहीं है।
यह भी पढ़ें: आसमान में दम दिखाने को तैयार बनारस की बेटी, उड़ायेगी राफेल फाइटर
यह भी पढ़ें: एंटोनियो गुटेरेस की चेतावनी: ‘1945 पल’ का सामना कर रहा है संयुक्त राष्ट्र
यह भी पढ़ें: चीन ने ईरान पर प्रतिबंध लगाने पर रुख स्पष्ट किया