यूपी इंवेस्टर्स समिट : सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी में 21-22 फरवरी को होने वाले इंवेस्टर्स समिट के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजधानी लखनऊ को इंवेस्टर्स समिट के होर्डिंग्स और बैनर से रंग दिया गया है। समिट की तैयारियों को लेकर रविवार को सीएम योगी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और किसी भी तरह की काम में कोई लापरवाही न होने के सख्त निर्देश दिए। सीएम योगी ने निरीक्षण के बाद सभी अधिकारियों के साथ बैठक की।

डीएम ने अधिकारियों के साथ लिया तैयारियों का जायजा

वहीं डीएम कौशलराज शर्मा सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारियों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से लेकर अमौसी एयरपोर्ट तक का जायजा लिया। साथ ही डीएम कैंप ऑफिस पर डीएम की अध्यक्षता में तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी की। इस दौरान 19 फरवरी को फुल रिहर्सल के बारे में चर्चा की गई। बता दें कि इन्वेस्टर्स समिट में 200 से ज्यादा विदेशी पर्यटक शामिल होंगे और 269 उद्यमी, 1500 डेलीगेट्स शिरकत करेंगे।

अनुभवी अधिकारियों को दी गई है अहम जिम्मेदारी

डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री, सीईओ और एग्जीबिशन हैंगर सहित अन्य प्रमुख स्थानों की जिम्मेदारी अनुभवी अधिकारियों के हवाले की गई है। यहां एडीएम स्तर के अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। इसमें अपर निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार शत्रुघन सिंह, अपर आयुक्त आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, एडीएम ट्रांसगोमती अनिल कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व अवनीश सक्सेना और एडीएम प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। कौशलराज ने बताया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अर्थ, जुपिटर, मरक्यूरी और मार्स नाम के चार ऑडिटोरियम में अलग-अलग कंपनियों के सीईओ की कॉन्फ्रेंस होगी।

Also Read : स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे ने थामा सपा का दामन

सीएम योगी ने इन्वेस्टर्स समिट को लेकर राज्यपाल से की चर्चा

शनिवार को प्रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी के उद्‌घाटन के लिए राजभवन गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल और सीएम ने 21 और 22 फरवरी को लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

एंट्री गेट तय

डीएम ने बताया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले आयोजन में के लिए चार गेट बनाए गए हैं। पहला भाग इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और दूसरा भाग प्रतिष्ठान में आगे का ओपन एरिया चिह्नित किया गया है। पहले भाग के गेट नंबर पर 1 पर रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित होगा। मीडिया की इंट्री गेट नंबर 2 से होगी।•एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ: समिट के दौरान कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी रूट की बसें पॉलिटेक्निक की जगह कुर्सी होकर चलाई जाएंगी।

इस रूट पर होगा डायवर्जन

रीजनल मैनेजर एके सिंह ने बताया कि 20 फरवरी की आधी रात से 22 फरवरी की शाम तक कैसरबाग से गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, बहराइच की ओर जाने वाली बसों का रूट बदल दिया गया है। इसकी वजह से कैसरबाग से बहराइच की बसें चार किमी, कैसरबाग से गोरखपुर की बसें 29 किमी और कैसरबाग से गोंडा की बसें 25 किमी अधिक दूरी तय करेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More