जिस व्यक्ति को अपना प्रमाण जनेऊ और गोत्र बताकर देना पड़े उसके लिए मैं क्या कहूं
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम (CM) दिनेश शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम वाराणसी के महात्मा गांधी विद्यापीठ में आयोजित पर्यावरण कुंभ शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कभी कभी उनके पूर्वज भी उनसे दुखी होते होंगे।
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी द्वारा राजस्थान रैली में हिन्दू धर्म के तह तक जानने वाली बात पर सूबे पलटवार करते हुए कि कहा कि जिस व्यक्ति को अपने हिन्दू होने का प्रमाण जनेऊ पहनकर और गोत्र बताकर देना हो उस व्यक्ति की बात को गंभीरता से नही लेना चाहिए।
डॉ दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि इलाहाबाद में फिरोज गांधी का अंतिम समय रहा है स्मरण स्थल रहा है तो पूर्वज भी कभी कभी दुखी होते होंगे कि वोट की राजनीति के चलते अपने को अलग कर रहे है, राहुल गांधी सबका नाम लेते है लेकिन कभी दादा का नाम नही लेते, हिन्दू धर्म का यही पालन है कि हम अपने पूर्वज को याद करते है और श्राद्ध में तीन से चार पीढ़ियों के याद करते है।
मैंने उनको कभी भैयादूज और दीवाली मनाते नहीं देखा
मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूँ कि राहुल कभी ,भईया दूज, रक्षाबंधन, दीपावली पर लक्ष्मी पूजन करते नही देखा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो लेकिन क्रिसमस और 1 जनवरी को नए साल मनाने के किये स्वीटजरलैंड, इटली जाकर जश्न मनाते है, राहुल जी को भी फिरोज गांधी का नाम लेना चाहिए नही वो अपने को उनसे अलग कर रहे है तो इसकी भी घोषणा उन्हें कर देनी चाहिए। अगर राहुल गांधी हिन्दू धर्म का प्रमाण पूछ रहे है तो ये उनकी अल्पज्ञता है, जाती पाती न कोई,हर पूजे जो हरि का होता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)