…जब तक ‘मुख्यमंत्री योगी’ नहीं आते तब तक नहीं होगा ‘अंतिम संस्कार’
पुलवामा में शहीद हुए प्रयागराज के महेश यादव के घर के बाहर हंगामा किया जा रहा है। परिजनों की मांग है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग को लेकर हंगामा। जब तक सीएम योगी आदित्यनाथ नही आएंगे तब तक अंतिम संस्कार (funeral) न करने की जिद पर अड़े हैं।
अनुप्रिया पटेल ने परिजनों को दी सांत्वना
अपना दल अध्यक्ष और मंत्री अनुप्रिया पटेल प्रयागराज पहुंची। यहां शहीद महेश यादव के घर पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना दी। साथ ही एक माह की सैलरी दिए जाने का ऐलान किया।
Also Read : शहीद महेश कुमार यादव के परिवार से मिलने पहुंची अनुप्रिया पटेल, किया ऐलान
बता दें कि आतंकी हमले में शहीद हुए प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र स्थित टुडीहार बदल का पुरवा गांव निवासी महेश कुमार यादव (26) के गांव में मातम के साथ गुस्सा भी है।गांव के लोग महेश को सोनू और ‘हीरो’ के नाम से पुकारते थे, क्योंकि वह सिर्फ अपने परिवार ही नहीं समाज के लिए जीते थे। हर किसी की मदद करना स्वभाव था। इसलिए वे चाहते हैं कि शहादत का बदला उसी बेदर्दी से लिया जाए जैसा जवानों के साथ किया गया।
महेश के चाचा सुशील कुमार ने बताया कि महेश शुरू से ही देश की सेवा करना चाहते थे। पिता राजकुमार मुम्बई में ऑटो चलाते हैं।इसलिए महेश परिवार के लिए भी कुछ करना चाहते थे। शहादत की खबर मिलने के बाद सोनू की पत्नी संजू का रो-रोकर हाल-बेहाल है। दोनों बच्चे समर (6) और साहिल (5) तो यह समझ ही नहीं पा रहे कि लोग रो क्यों रहे हैं। उन्हें तो अब भी पापा का इंतजार है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)