चार टांगों के साथ पैदा हुई थी ये अनोखी महिला, अपने कारनामों से पूरी दुनिया को चौंकाया, Photos
क्या आपने कभी चार पैरों वाले इंसान के बारे में सुना है ? आपका जवाब नहीं में होगा, तो आज हम आपको ऐसी आश्चर्यजनक घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आपको मुंह खुला का खुला रहा जाएगा।
अमेरिकाके टेनेसी शहर में 1868 में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ था जिसके दो नहीं बल्कि चार पैर थे। इस बच्ची का नाम था मायरटल कॉर्बिन। मायरटल कॉर्बिन अपने इन चार पैरों के साथ 60 साल तक जीवित रही।
मायरटल कॉर्बिन के चार पैरों की कहानी आज भी लोगों के लिए किसी पहेली से कम नहीं है।
इस तरह रहा जीवन-
डॉक्टरों ने बताया था कि मायरटल के दो पैर ठीक थे और दो पैर छोटे और बेहद कमजोर थे लेकिन इससे उन्हें अपने दैनिक कामों को करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती थी और न ही चलने फिरने में कोई समस्या का सामना करना पड़ता था।
कई बार जब वो बाहर जाती थी तो लोग उन्हें घेर लेता था जिसकी वजह से उन्हें कभी-कभी परेशानी झेलनी पड़ती थी। वहीं, अपने चार पैरों के कारण उन्हें लोगों का काफी प्यार भी मिला। उस समय में उन्हें कई तरह अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
मायरटल की बायोग्राफी ने तोड़े थे रिकॉर्ड-
मायरटल को दुनियाभर में ‘चार पैरों वाली महिला’ के तौर पर जाना जाता है। जब वो 13 साल की थीं, तो उनकी लाइफ पर एक बायोग्राफी भी लिखी गई थी जिसका नाम ‘बायोग्राफी ऑफ मायरटल कॉर्बिन’ है। यह किताब उस समय काफी बिकी थी और इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
19 साल की उम्र में मायरटल ने जेम्स क्लिंटन बिकनेल के साथ शादी रचाई थी। मायरटल की चार बेटियां और एक बेटा था। सन 1928 में मायटरल का निधन हो गया।
यह भी पढ़ें: लव जिहाद : उमेश से की शादी, सलमान ने किया प्रेग्नेंट, इस तरह खुला मामला…
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने साधा अर्नब गोस्वामी पर निशाना ? कहा- ‘टीआरपी के लिए चिल्लाना’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)