बदल जाएगी महिला कांस्टेबल की वर्दी, इस रंग में आएंगी नजर
अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस की टोपी में बदलाव हुआ था। इसके बाद महिला पुलिस की वर्दी (uniform) बदलने के निर्देश दिए गये हैं। इसके चलते अब महिला पुलिस की वर्दी में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इस बदलाव के तहत डीजीपी ने आदेश दिया है कि अगले दो माह में सभी महिला पुलिसकर्मियों को बदली हुई वर्दी उपलब्ध कराई जाए।
जल्द मिलेगी नई वर्दी
आपको बता दें कि यूपी की महिला पुलिसकर्मी अब शर्ट की जगह एक कुर्ती पहनेंगी या यूँ कहें कि शर्ट का कॉलर भी कुर्ती की तरह डबल कॉलर होगा और उसमें चार जेबें होंगी। बेल्ट के लिए कुर्ती नुमा शर्ट में चार लूप होंगे। बक्कल के साथ कपड़े और नेवाड़ की बेल्ट होगी। पर, महिला पुलिसकर्मियों की पैंट में कोई बदलाव नहीं होगा।
Also Read : डीजीपी साहब, आपकी इस पहल से सिपाहियों के चेहरे खिल गए
वर्दी में बदलाव को लेकर लिखा गया था पत्र कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने शासन को एक पत्र लिखकर महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव की जरूरत बताई थी, इसके बाद एक शासनादेश जारी हुआ।
इसी के चलते डीजीपी ओपी सिंह ने यह आदेश जारी किये हैं कि अगले दो माह में सभी महिला पुलिसकर्मियों को बदली हुई वर्दी उपलब्ध कराई जाए। ताकि, इस गर्मी में महिला पुलिसकर्मियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
पुलिस की टोपी में भी हुआ था बदलाव
गौरतलब है कि इससे पहले डीजीपी ने वर्दी में बदलाव का अनुपालन करने का निर्देश दिया था। इसके चलते सिपाही और दीवान की टोपी बदली गयी थी। यूपी पुलिस में कार्यरत सभी हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की फोल्डिंग कैप में बदलाव किया गया है। आदेश के अनुसार, अब इन्हें खाकी ऊनी बैरट कैप पहनना होगा।