BHU की छात्रा के मामले में सामूहिक दुष्कर्म समेत दो धाराएं बढीं..

पीडिता के बयान के आधार पर लंका थाने की पुलिस ने जोड़ी हैं धाराएं

0

वाराणसी : आईआईटी बीएचयू की छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. लंका थाने में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और इलेक्ट्रानिक साधनों के जरिए यौन उत्पीड़न करने से संबंधित धारा बढ़ाई है. दोनों धाराएं पीड़िता के बयान के आधार पर जोड़ी गई हैं. बीटेक की छात्रा के साथ एक नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे परिसर स्थित कर्मनवीर बाबा मंदिर के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने छेडखानी व अश्लील हरकत की थी.

छात्रा को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया था. छात्रा ने पुलिस को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 161 के तहत बयान दर्ज कराया कि आरोपितों ने उसके प्राइवेट पार्ट को टच किया था. इसके साथ ही उसे जबरदस्ती निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया और उसको सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी दी थी. छात्रा के बयान के आधार पर लंका थाने की पुलिस ने दर्ज मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी) और 509 को भी बढाया है.

अब लंका थानाध्यक्ष को विवेचना का जिम्मा

आईआईटी बीएचयू की छात्रा से छेड़खानी और अश्लील हरकत के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना लंका थाने के इंस्पेक्टर (अपराध) सहजानंद श्रीवास्तव कर रहे थे। अब इस मुकदमे में सामूहिक दुष्कपर्म समेत दो धाराओं की बढ़ोतरी होने के बाद इसकी विवेचना लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र को मिली है। थाना प्रभारी के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

एक सप्ताह बाद भी नहीं हो सकी आरोपितों की पहचान

वारदात के एक सप्ताह बाद भी पुलिस आरोपितो को गिरफ्तार करना तो दूर उनकी पहचान भी नहीं कर पाई है. इसे लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश है. बुधवार को आरोपितों को पकड़ने की मांग करते हुए आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने निदेशक कार्यालय के समक्ष धरना – प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब तक वास्तविक अपराधी पकड़े नही जाते वह शांत नही बैठने वाले हैं. वहीं पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहाकि पुलिस के साथ ही मजिस्ट्रेट के सामने भी छात्रा का कलमबंद बयान दर्ज हो चुका है. बयान के आधार पर धाराएं बढ़ाई गई हैं. आरोपित जल्दद ही गिरफ्त में होंगे. आरोपितों की पहचान के लिए युद्ध स्तगर पर काम चल रहा है.

also read :पांच दिवसीय दीपावली पर्व की देश में धूम, त्यौहार से पहले जान ले धनतेरस से भाईदूज तक का मुर्हूत

पुलिस कमिश्नर से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

सामूहिक दुष्कमर्म की घटना के मामले को लेकर गुरूवार को पूर्व सांसद और बीएचयू के पूर्व छात्रनेता डा. राजेश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से मिला और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि छात्रा के साथ शर्मनाक घटना के बाद परिसर में अशांति, हिंसा और अराजकता का बोलबाला हो गया है. उन्होंने मांग की है कि यौन हिंसा मामले के दोषियों की गिरफ्तारी की जाए. बीएचयू परिसर का सुरक्षा तंत्र जवाबदेह और सक्षम बनाया जाए और शांतिपूर्वक अहिंसक आंदोलनकारी छात्रों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिये जाएं. प्रतिनिधिमंडल में बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, संजीव सिंह समेत अन्य नेता शामिल थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More