प्लेन के टॉयलेट में हुआ कुछ ऐसा कि आप सुनकर हो जाएंगे SHOCKED

0

नई दिल्‍ली। प्‍लेन के कॉकपिट में अय्याशी की खबरें तो आपने खुब सुनी और पढ़ी होंगी लेकिन इस बार प्‍लेन के टॉयलेट में कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे। गैटविक एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले वर्जिन अटलांटिक विमान के क्रू को उस समय एक बहुत ही अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब विमान में सवार एक महिला और पुरुष बाथरूम में आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।

हैरान करने वाली बात ये है कि विमान में सवार होने से पहले दोनों एक दूसरे को जानते तक नहीं थे। वर्जिन अटलांटिक के मुताबिक, अब महिला को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है।

बॉथरूम में थे आपत्तिजनक हालत में मामला

13 मार्च का है, जब एक महिला ने पहले अनजान लड़को को किस किया और इसके बाद दोनों इकॉनमी क्लास के बाथरूम चले गए। दोनों को टॉयलेट में जाते हुए देख एक अन्य यात्री ने देखा और फ्लाइट अटेंडेंट को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तीन फ्लाइट अटेंडेंट्स ने जाकर टॉयलेट का दरवाजा खटखटाया और जब दरवाजा खुला तो दोनों आपत्तिजनक हालत में थे।

नशे में धुत थी महिला, KISS से शुरू हुआ मामला

पास में ही बैठे एक शख्स ने ‘द सन’ को बताया, ‘वह दोपहर 12.30 बजे विमान में पूरी तरह से नशे में धुत होकर चढ़ी थीं। वह काफी फ्रेंडली थी।

Also Read : माफी पर तकरार, डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी

उन्होंने मुझसे और मेरे दोस्त से पहले बात करने की कोशिश की। इसके बाद महिला की विमान में ही सफर कर रहे एक शख्स से बातचीत हुई और थोड़ी देर बाद वे किस कर रहे थे। कुछ देर बाद ही महिला टॉयलेट चली गई और वह शख्स भी उसके पीछे-पीछे गया।’

बाथरूम से पहले अनजान व्यक्ति निकला

विमान में सफर कर रहे अन्य यात्री के मुताबिक, ‘सब जानते थे कि क्या हो रहा है क्योंकि वे काफी आवाज कर रही थी।’ एक विडियो फुटेज में देखने से पता चलता है कि बाथरूम से पहले अनजान व्यक्ति निकलता है और बताता है कि महिला बीमार है। लेकिन विमान के स्टाफ ने शख्स की बात को काटते हुए पूछा कि जब वे दोनों एक-दूसरे को जानते तक नहीं तो एकसाथ बाथरूम में कैसे हैं? जब क्रू दोनों यात्रियों को अलग-अलग सीटों पर बैठाने में कामयाब रहा तो सभी यात्री ताली बजाने लगे।

(साभार – One India Hindi)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More