ट्रंप ने कोरिया को दी खुली धमकी

0

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह गुआम पर हमला करने या अमेरिका के किसी सहयोगी को पर हमला करने की खुली धमकी देते हैं तो वह वास्तव में पछताएंगे।

वह वास्तव में पछताएंगे और वह जल्द ही पछताएंगे

ट्रंप ने शुक्रवार को न्यूजर्सी के बेडमिंस्टर स्थित गोल्फ क्लब में संवाददाताओं को बताया, “यह शख्स जो कर रहा है, उससे बच नहीं सकता।” सीएनएन ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, “अगर वह खुली धमकी देते हैं..या अगर वह गुआम के संदर्भ में या अमेरिकी क्षेत्र के किसी जगह या फिर अमेरिका के सहयोगी के साथ कुछ करते हैं तो वह वास्तव में पछताएंगे और वह जल्द ही पछताएंगे।”

read more :   30 बच्चों की मौत की खबरें भ्रामक हैं : प्रदेश सरकार

चार मिसाइलें छोड़ने की धमकी दी है

ट्रंप ने यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत के तौर पर कार्यरत निक्की हेली और विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से बातचीत के बाद की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि उन्होंने जो कहा है, उत्तर कोरिया उसे अच्छी तरह समझ जाएगा और उन्होंने जो कहा है, उसका मतलब वही है। उत्तर कोरिया ने अमेरिकी द्वीप गुआम के पास अगस्त के मध्य में चार मिसाइलें छोड़ने की धमकी दी है।

जघन्य परमाणु युद्ध को लेकर उन्मादी है

बीबीसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि उसने कोरियाई राष्ट्र पर परमाणु आपदा थोपने का आपराधिक प्रयास किया है।उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया का कहना है कि अमेरिका कोरियाई द्वीप में परमाणु हथियारों के परीक्षण का प्रयास कर रहा है।उसने यह भी कहा है कि अमेरिका ‘परमाणु धमकी का मास्टरमाइंड है और वह जघन्य परमाणु युद्ध को लेकर उन्मादी है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More