पीएम के रोड शो में बरसाए जाएंगे 100 क्विंटल फूल, गूंजेगा बनारसी नगाड़ा

पीएम के स्वागत के लिए 75 ब्लॉक बनाए गए

0

लोकसभा चुनाव के बीच रविवार को प्रधानमंत्री अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद सुग्रीव किला से लता चौक तक रोड शो करेंगे. बताया जा रहा है कि उनके स्वागत के लिए 75 स्थान बनाए गए हैं.

अयोध्या में भव्य साज-सज्जा ….

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए भव्य साज-सज्जा की व्यवस्था की गई है. उनके स्वागत के लिए रस्ते में भगवा झंडे लगाए गए है. बताया जा रह है कि उनके रोड शो वाले मार्ग को राममंदिर की तरह सजाया गया है. इतना ही नहीं फूलों से रामलला और बालकृष्ण को दर्शाया गया है. पीएम के स्वागत के लिए 75 ब्लॉक बनाए गए है. इन ब्लॉकों में अलग-अलग वर्ग साधु-संत, व्यापारी, अधिवक्ता, चिकित्सक, महिला शक्ति, सांस्कृतिक टीमें मोदी पर पुष्पवर्षा करेंगी.

बनारस से बुलाए गए ड्रम और नगाड़ा वादक

बता दें कि अयोध्या में पीएम मोदी के रोड शो में ड्रम और नगाड़े भी बजेंगे. साथ ही अनवरत शंख ध्वनि से स्वागत किया जाएगा. ड्रम और नगाड़ा बजाने के लिए खासतौर पर पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस से दक्ष वादकों को बुलाया गया है. इसी तरह शंख बजाने के लिए भी अनुभवी लोग आमंत्रित किए गए हैं.

मोदी के साथ नजर आएंगे योगी

बता दें कि सुबह पीएम मोदी का रथ लखनऊ से अयोध्या पहुंच गया है. सुरक्षा के चलते इसे अयोध्या की पुलिस लाइन में खड़ा किया गया है. पीएम मोदी इसी रथ से अयोध्या में दो किलोमीटर का रोड-शो करेंगे. पुलिस लाइन में ही इसे सजाने-संवारने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. रथ पर सामने की तरफ पीएम की चार फोटो लगी हुई है. इस बार मोदी के साथ योगी भी नजर आएंगे.

पीएम का अब यूपी पर जोर, रामलला के दरबार मे हाजिरी के बाद अयोध्या में करेंगे रोड शो

बाजारों में बढ़ी फूल-मालाओं की बिक्री

अयोध्या के फूल फूल व्यवसायी ने बताया कि चुनावों को लेकर फूल-मालाएं खूब बिक रहे हैं. 11 किलों से लेकर 101 किलो की मालाएं खूब धूम मचा रही हैं. चुनावी मौसम में गुलाब की माला 1 हजार से 5 हजार में बिक रही है जबकि गेंदे की माला भी खूभ बिक रही है. इस समय गेंदा आम दिनों के मुकाबले ज्यादा बिक रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More