ट्रिपल मर्डर से दहला उत्तर प्रदेश का जौनपुर जिला
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं और मौके से फरार होने में कामयाब भी हो जाते हैं। उन्हें न कानून का खौफ है और न ही प्रशासन का डर।
ट्रिपल मर्डर के सनसनीखेज मामले से मची दहशत
ताजा मामला यूपी के जौनपुर (jaunpur) जिले का है, जहां ट्रिपल मर्डर के सनसनीखेज मामले ने दहशत मचा दी है। दरअसल, रविवार दोपहर दो पक्षों में जबरदस्त खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक पक्ष से दो सगे भाई और दूसरे पक्ष से एक की मौत हो गई है। वहीं कई अन्य लोगों को चोटें आई हैं।
गांव में पुलिस बल तैनात
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में रविवार दोपहर जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतकों में एक पक्ष के रामचंद्र पासवान (70) व उनका भाई बैजनाथ (50) और दूसरे पक्ष के रामखेलावन पासवान (60) शामिल हैं।
संघर्ष में दस से अधिक लोग घायल
इस दौरान मारपीट में दस से अधिक लोग घायल हुए हैं। सीएचसी पर प्रारंभिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।
यह भी पढ़ें: रेपिस्ट से करा दी 10 साल की बच्ची की शादी, अब हुआ ये हाल !
यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, IPS अफसरों के तबादले से बदल गए कई जिलों के कप्तान
यह भी पढ़ें: ISIS आतंकी यूसुफ के घर से मिली आत्मघाती जैकेट, विस्फोटक सामग्री भी बरामद