मोर को दाना खिलाते नजर आए PM मोदी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी सुबह की दिनचर्या की पूरी झलक दिखती है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पक्षियों के साथ समय बिता रहे हैं। मोर उनके हाथों से दाना चुग रहे हैं।

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हो गया। शेयर करने के तीन घंटे में ही सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही करीब 24 लाख से ज्यादा लोग वीडियो देख चुके थे।

वीडियो के जरिए लोगों को प्रकृति प्रेम का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वीडियो के जरिए लोगों को प्रकृति प्रेम का संदेश दिया। वीडियो में कई दृश्य दिखें। मसलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास के गार्डन में टहल रहे हैं और आगे-आगे उनके मोर है। मोर नृत्य भी कर रहा है। टहलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक चबूतरे पर बैठकर मोर को दाना खिला रहे हैं।

सुबह प्रधानमंत्री कुछ जरूरी कार्य भी निपटा रहे हैं। उनके हाथों में कागज हैं। उस समय भी मोर उनके साथ दिखते हैं। एक जगह दो मोर उनके पास नजर आते हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री आवास में राष्ट्रीय पक्षियों का समूह रहता है। जिन्हें सुबह की सैर के बाद प्रधानमंत्री मोदी नियमित रूप से दाना चुगाते हैं।

पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ यह कविता भी शेयर की है।

भोर भयो, बिन शोर,

मन मोर, भयो विभोर,

रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,

मनमोहक, मोर निराला।

रंग है, पर राग नहीं,

विराग का विश्वास यही,

न चाह, न वाह, न आह,

गूँजे घर-घर आज भी गान,

जिये तो मुरली के साथ

जाये तो मुरलीधर के ताज।

जीवात्मा ही शिवात्मा,

अंतर्मन की अनंत धारा

मन मंदिर में उजियारा सारा,

बिन वाद-विवाद, संवाद

बिन सुर-स्वर, संदेश

मोर चहकता मौन महकता।

यह भी पढ़ें: 73 दिन बाद आ जाएगी भारत की पहली कोरोना वैक्सीन, देशवासियों को फ्री में लगेगा टीका

यह भी पढ़ें: इंडिया वालों के लिए गुड न्यूज : 2020 के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी कोरोना की वैक्सीन

यह भी पढ़ें: क्राइम सीन के रीक्रिएशन के बाद CBI टीम ने उस रिसॉर्ट का दौरा किया, जहां सुशांत ने बिताए थे दो महीने

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More