गोरखपुर में आज डेढ़ हजार गरीब बेटियों का होगा विवाह, CM योगी देंगे जोड़ों को आशीर्वाद…

0

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार सुबह 10 बजे से चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित भव्य समारोह में 1500 गरीब बेटियों का विवाह संपन्न होगा. इस आयोजन में वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

विवाह कार्यक्रम के लिए  1500 पंजीकरण…

समाज कल्याण विभाग के अनुसार गुरुवार यानि आज होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए करीब 1500 पंजीकरण हो चुके हैं. इनमें 68 की संख्या मुस्लिमों की है. प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में दिया जायेगा. 10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य खर्चों के मद में है. सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहेगी.

सरकार की तरफ से वर-वधू को उपहार…

सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सरकार वर-वधू को उपहार भी देती है. इसमें वधू के लिए विवाह हेतु कढ़ाई की एक साड़ी, एक चुनरी, एक डेली यूज की साड़ी, वर हेतु कुर्ता पायजामा, पगड़ी तथा माला दिया जाता है।

तो वही मुस्लिम विवाह के लिए वधू को कढ़ाई वाला सूट, चुनरी, सूट का कपड़ा, वर हेतु कुर्ता पायजामा आदि देती है. आभूषण में चांदी की पायल, बिछुआ भी प्रदान किया जाता है. गृहस्थी के समान में कुकर, जग या लोटा, थाली,  गिलास, कटोरा व चम्मच, बक्सा तथा प्रसाधन सामग्री से भरी श्रृंगारदानी दी जाती है. गरीबों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना किसी वरदान से कम नहीं।

गोरखपुर में अब तक 4490 शादियां सम्मपन्न…

सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी नवयुगलों को आशीर्वाद देने के लिहाज से खास होगी. वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार सामूहिक विवाह योजना के तहत सिर्फ गोरखपुर में ही 4490 शादियां करा चुकी है।

गायक राकेश देंगे पारम्परिक गीतों की प्रस्तुति…

सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी नवयुगलों को आशीर्वाद देने के लिहाज से खास होगी। वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार सामूहिक विवाह योजना के तहत सिर्फ गोरखपुर में ही 4490 शादियां करा चुकी है।

READ ALSO- झारखंड में आकाशीय बिजली का कहर, एक ही दिन में 16 लोगों की मौत

.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More