सरदार पटेल के सपनों का भारत है आज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

- सीएम योगी ने वाराणसी में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

0

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश के प्रति उनके योगदान को याद किया. कहा कि लौहपुरुष एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे और इसके साथ ही स्वतंत्र भारत में उनका योगदान नए भारत के शिल्पी के रूप में रहा है. मुख्यमंत्री ने वाराणसी के मलदहिया स्थित भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी 74वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने सीएम योगी ने देश के प्रति लौह पुरुष के योगदान को याद करते हुए कहा कि वह एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे और इसके साथ ही स्वतंत्र भारत में उनका योगदान नए भारत के शिल्पी के रूप में रहा है.

इसलिए पीएम ने स्थापित कराई उनकी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा..

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया. आज का जो भारत है वह सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत है इसलिए पूरा देश भारत की अखंडता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण करके उनके प्रति श्रद्धावनत होता है. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के इन्हीं मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखकर काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने केवड़िया गुजरात में सरदार सरोवर के तट पर नर्मदा नदी में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित कराई है जो आज एक तीर्थ स्थान बन गया है. सरदार पटेल के मूल्य और आदर्श हम सभी को एक नई प्रेरणा प्रदान करते हैं.

 Also Read: विपक्षी दलों का हंगामा जारी, दोपहर 2 बजे तक संसद की कार्रवाई स्थगित

IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं सूर्यकुमार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More