भाई के हत्यारे को मारने के लिए बहन ने रची खौफनाक साजिश, पहले किया प्यार का नाटक और फिर…
एक बहन ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए पहले हत्यारे को हनी ट्रैप में फंसाया, फिर साथियों की मदद से उसे जंगल ले जाकर मार डालने की साजिश रची।
यह हैरान करने वाला मुंबई का है। बताते हैं कैसे फिल्मी स्टाइल में रची गई हत्या की साजिश और कैसे हुआ इस साजिश का खुलासा?
ऐसे हुई थी भाई की मौत-
दरअसल, जून 2020 में मलाड इलाके में पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच लड़ाई हुई। इसमें एक आरोपी मोहम्मद सादिक ने लड़ाई के दौरान 24 साल के अल्ताफ शेख की हत्या कर दी।
हत्या के बाद सादिक दिल्ली भाग गया। लेकिन इस घटना से अल्ताफ की बहन यासमीन को गहरा सदमा लगा और उसने भाई की मौत का बदला लेने की ठान ली।
उसने अल्ताफ के दोस्तों, फारूक शेख (20), ओवैस शेख (18), मनीस सैय्यद (20), जाकिर खान (32) और सत्यम पांडे (23) को अपने साथ मिलाया।
ऐसे बुना हत्या के लिए जाल-
यासमीन और अल्ताफ के सभी दोस्तों ने सादिक को हनी ट्रैप में फंसाने का फैसला किया। इसके लिए यासमीन ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और सादिक से बातचीत शुरू की।
इस दौरान उसने सादिक से प्यार का नाटक किया। एक हफ्ते पहले सादिक यासमीन से मिलने दिल्ली से मुंबई आया था।
शनिवार को यासमीन ने उसे मुंबई के छोटा कश्मीर इलाके में मिलने के बुलाया, लेकिन वो खुद यहां मौजूद नहीं थीं। उसके 5 दोस्त एम्बुलेंस में सादिक का इंतज़ार कर रहे थे।
जैसे ही सादिक मौके पर पहुंचा दोस्तों ने सादिक को किडनैप कर लिया। प्लान था कि सादिक को वसई नायगांव के जंगल में ले जाकर मारेंगे और फिर उसके शव को ठिकाने लगाएंगे।
इस गड़बड़ी से खराब हुआ खेल-
लेकिन इस दौरान एक स्थानीय ने उन्हें जबरदस्ती सादिक को एम्बुलेंस में डालते देख लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और जांच शुरू की। भागते हुए आरोपियों की एम्बुलेंस में पेट्रोल खत्म हो गया और उन्हें एक इनोवा कार किराए पर लेनी पड़ी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार-
पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर, जब सभी आरोपी सादिक को किडनैप कर दहिसर चेक नाका से गुजर रहे थे, उस दौरान नकाबंदी के दौरान सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस तरह सादिक को बचा लिया गया। अपहरण मामले में यासमीन और उसके सभी पांच दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Gonda Kidnapping Case : 4 करोड़ फिरौती, एक्शन; इस तरह सकुशल वापस लौटा बच्चा
यह भी पढ़ें: बदायूं : महिला से हैवानियत का मुख्य आरोपी महंत गिरफ्तार, गांव में ही छिपा मिला