दिल्ली हिंसा में अब तक 7 मौतें, तनाव बरकरार
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर हुई हिंसा की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सीएए समर्थकों और सीएए विरोधियों के बीच हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। सीएए विरोधियों के बीच हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर हुई हिंसा की नेताओं ने सोमवार को निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत चार लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत कम से कम 50 लोग घायल हो गए।
केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएए के विरोध और समर्थन के दौरान उत्तरपूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें: सीएए: गोमती नगर में भी विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने टेंट व तंबू उखाड़े, की बदसलूकी
यह भी पढ़ें: सीएए के विरोध में ‘भारत बंद’, पुराने लखनऊ में दिखा असर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]