Box Office: भारत में भी सलमान की टाइगर पार कर जाएगी 200 Cr का आंकड़ा

0

सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज के पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने मंगलवार तक 173.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। अनुमान की माने तो बुधवार के कलेक्शन से भारतीय बाजार में ये फिल्म 200 करोड़ रुपये के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच जाएगी। बता दें कि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन मंगलवार को ही 200 करोड़ से ज्यादा रहा।

सलमान खान की ‘टाइगर’ ने 5 दिन में ही निकाल लिया मुनाफा, कमाई 173 करोड़

खबरों की माने तो फिल्म ने बुधवार को 20 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से फिल्म ने 6 दिनों में 193.07 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। गुरुवार को फिल्म के 200 करोड़ रुपये कमाई की सभांवना है।

भारत में टाइगर जिंदा है का अभी तक का कलेक्शन

22 दिसंबर- 34.10 करोड़ रुपये

23 दिसंबर- 35.30 करोड़ रुपये

24 दिसंबर- 45.53 करोड़ रुपये

also read : दिव्यांग हैं ये IAS अफसर, काम में गलती निकालो तो जानें

25 दिसंबर-36.54 करोड़ रुपये

26 दिसंबर- 21.60 करोड़ रुपये

27 दिसंबर- 20 करोड़ रुपये

विदेशों में भी भाईजान के फैन्स की बदौलत कलेक्शन बेहतरीन है। मंगलवार तक आंकड़ों में टाइगर जिंदा है ने विदेशों में करीब 54.79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह से विदेशी बॉक्स ऑफिस की कमाई को मिलाकर फिल्म की कुल कमाई करीब 227 करोड़ से ज्यादा है।

सलमान क्रिसमस के सबसे बड़े स्टार, 5 वजहों से ‘टाइगर’ ने की रिकॉर्ड कमाई

140-150 करोड़ के कुल बजट में सिनेमाघर तक पहुंची ये फिल्म दुनियाभर में चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।’टाइगर जिंदा है’ की धमाकेदार कलेक्शन के चलते सलमान की कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड्स टूट गए हैं। 5 दिन में 173.07 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान खान की फिल्म ने दंबंग 2 (158.50 करोड़), ट्यूबलाइट (142.00 करोड़), बॉडीगार्ड (121.25 करोड़), दबंग (138.88) की लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

(साभार-आजतक)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More