‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर होते ही फलक ने खोले राज, पैसों के लिए मां से लड़ती थी शफक नाज
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में इन दिनों काफी हंगामा मचा हुआ है। एक तरफ जहां बिग बॉस हाउस में यूट्यूबर एल्विश यादव की सलमान खान क्लास लगा रहे हैं। दूसरी तरफ बिग बॉस ओटीटी-2 से फलक नाज बाहर हो चुकी हैं। बिग हाउस से बाहर जाते ही फलक नाज ने कई बातों का खुलासा किया है। फलक नाज ने अपनी बहन शफ़क नाज को लेकर कई चौंकानी वाले बातें कही हैं।
शफक नाज परिवार से हो गई थी अलग
एक इंटरव्यू के दौरान फलक नाज ने बहन शफक नाज से बिगड़े रिश्तों पर खुलकर बात की। फलक ने बताया कि शफक 9 साल पहले ही घरवालों से अलग हो गई थीं। साथ ही यह भी कहा कि वह जब से ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर आई हैं, तब से शफक ने एक बार भी उनसे मुलाकात नहीं की।
मां के खिलाफ शफक को भड़काती थीं नानी
फलक ने शफक के परिवार से अलग होने का शॉकिंग रीजन दिया है। फलक ने बताया कि छोटी उम्र से ही शफक नाना-नानी के साथ रहती हैं और उनका जीवन अच्छा था। उन्हें परिवार की मुश्किलों के बारे में कुछ नहीं पता था। उन्होंने कहा कि कुछ वजहों के चलते नानी शफक को मां और परिवार के खिलाफ भड़काया करती थीं।
नानी शफक को घर नहीं भेजती थीं
फलक नाज ने कहा कि जैसे बच्चों में भेदभाव किया जाता है, वैसा ही तब होता था, जब वह नानी के घर जाती थीं। एक को ज्यादा प्यार और दूसरे को कम प्यार करते थे। फलक ने ये भी बताया कि नानी कभी भी शफक को परिवार के साथ रहने के लिए नहीं भेजती थीं और यह सब देखकर उन्हें आश्चर्य होता था कि ऐसा क्यों है। इस वजह से घर में बहुत झगड़े भी हुआ करते थे कि नानी शफक को वापस क्यों नहीं भेजतीं।
पैसों को लेकर मां से लड़ती थीं शफक
फलक ने बताया कि शफक मां से ही पैसों को लेकर सवाल करती थीं। इसी बात पर उनकी भी शफक से लड़ाई हो गई थी। ये लड़ाई करीब 8-9 साल पहले हुई थी और यह दोनों बहनों की आखिरी लड़ाई थी, क्योंकि इसके बाद शफक अलग हो गई थीं।फलक ने बताया कि शफक मां पर ही सवाल खड़े करती थीं कि पैसे किधर जा रहें। जबकि हम जिस इंडस्ट्री में हैं वहां एक लाख का खर्चा तो आपके मुंह को संवारने में ही निकल जाता है। अपनी ग्रूमिंग करनी होती है। आपकी हर सहूलियत के हिसाब से खर्च हो रहा है। घर में एसी, बेड वगैरह सामान आ रहा है। इन सबमें खर्च जा रहा है। आप कमा रहे हो, तो उसे बैंक में नहीं रख सकते। खर्च होंगे ही।
अभी भी परिवार के साथ नहीं रहती शफक
फलक नाज ने बताया कि चीजें अब ट्रैक पर आ रही हैं, लेकिन शफक अब भी परिवार के साथ नहीं रहतीं। फलक और शीजान मां के साथ रहते हैं। अब शफक नाज अपने परिवार के साथ रहती तो नहीं हैं मगर उनकाे और परिवार के बीच दूरियां नही हैं।
महाभारत से मिली थी शफक को पहचान
बता दें कि शफक नाज ने टीवी सीरियल में काफी काम किया है। शफक नाज ने गुमराह (सीजन2), मेंडवेंचर्स, महाभारत, चिड़िया घर, फियर फाइल्स, गुम है किसी के प्यार में, संस्कार लक्ष्मी जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं। शफक नाज को उनकी पहचान महाभारत में कुंती का रोल कर मिली थी।
Also Read : दीपिका पादुकोण ने PVR में पति की फिल्म का कुछ यूं किया प्रमोशन, फैंस बोले- सुपर कूल